{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Hyundai की इन कारों पर मिल छप्परफाड़ डिस्काउंट, फटाफट उठा लें फायदा

Hyundai car offers :  आप भी कार चलाने के शौकीन है और आप कम कीमत में एक अच्छे फीचर वाली कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होने वाली है। हम आपको बताने वाले है की कुछ कार निर्माता कंपनियों ने  अपनी धमाकेदार कारों पर ग्राहकों को बंपर डिस्काउंट दिया है। इन कारों के फीचर भी बेहद लाजवाब है। आइए जानते हैं कारों की कीमत और फीचर के बारे में डिटेल से। 

 

Trending Khabar TV (ब्यूरो)  : कारों की बढ़ती मांगो को देखते हुए भारत की कुछ जानी मानी कंपनियों ने अपनी धांसू कारों पर ग्राहकों के लिए छप्परफाड़ डिस्काउंट दिया है। इन कारों को खरीदने पर ग्राहक  काफी पैसों की बचत भी कर सकेंगे। कम कीमत (Hyundai car ki keemat)होने के साथ-साथ इन कारों के फीचर भी बेहद शानदार है। आइए जानते हैं की कौन-कौन सी कारों  पर कंपनी कितना डिस्काउंट दे रही है। 

 

 

Hyundai Grand i10 Nios पर मिलने वाला डिस्काउंट

 


इस महीने Grand i10 Nios की कार   पर आप पूरे 58,000 रुपये तक की बचत (Hyundai car par milne wala discount)कर सकते हैं। यह ऑफ़र ग्राहकों के लिए सिर्फ  नवंबर तक ही लागू रहेगा। इस कार में  आपको 1.2 लीटर का  हेवी इंजन मिलेगा। यह अपने सेगमेंट की सबसे आरामदायक कार भी है। सिटी और हाईवे यह कार खूब दौड़ती  है। खराब रास्तों को यह आसनी से पार कर जाती है। इस कार में मिलने वाले फीचर भी कमाल के है।

 

Hyundai i20 पर मिलने वाला डिस्काउंट


अगर आप प्रीमियम हैचबैक कार खरीदने के बारे में विचार कर रहे है तो हुंडई आई 20 आपके लिए बेस्ट ऑप्शन  हो सकती है। इस कार पर ग्राहकों को लगभग 55,000 रुपये तक का डिस्काउंट(Hyundai car par milne wala discount offer) दिया जा रहा है। इसमें कार में  आपको स्पेस काफी अच्छा मिलेगा। इस कार में 1.2 लीटर का इंजन भी आपको  मिलेगा। यह आने वाले  सेगमेंट की सबसे आरामदायक कार भी है। इस कार का  सीधा मुकाबला मारुति बलेनो से होगा। 

Hyundai Exter कार की कीमत


हुंडई इस महीने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी Exter पर लगभग  42,972 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह डिस्काउंट नवंबर महीने तक ही ग्राहकों के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा।  इस डिस्काउंट में कैशबैक और एक्सचेंज ऑफर भी शामिल हैं। Exter की कीमत(Hyundai Exter ki keemat) 6 लाख रुपये से शुरू होती है। इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है। Exter का डिजाइन इसका कमजोर पहलू है।

Hyundai Venue की कीमत जानें


अगर आप इस महीने हुंडई की कॉम्पैक्ट SUV Venue को खरीदने के बारे में मन बना रहे हैं तो आप इस कार पर काफी बड़ी बचत कर सकते हैं। इस त्योहारी  सीजन में हुंडई वेन्यू पर आप पूरे 75,629 रुपये की बचत कर सकते हैं। इस डिस्काउंट(Hyundai Venue discount) में कैशबैक और एक्सचेंज ऑफर भी शामिल हैं। वेन्यू की कीमत 7.34 लाख रुपये से शुरू होती है। यह पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है। इस कार को आप बेहद ही कम कीमत में खरीद कर अपना बना सकते हैं।