{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Flipkart की बंपर सेल, धड़ाम से गिरे POCO F6 के दाम, ऑफर्स में जल्दी खरीदें
 

POCO F6 5G : पोको कंपनी ने बहुत जल्द भारतीय मार्केट में अपनी जगह बना ली है। इस कंपनी के फोन को भारतीय मार्केट में खूब पसंद किया जा रहा है। ऐसे में अगर आप भी अपने लिए पोको का कोई बेस्ट स्मार्टफोन लेने का प्लान कर रहे हैं तो  ये खबर आपके लिए ही है। दरअसल, आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट सेल में POCO F6 5G की कीमतों में कटौती हुई है। आइए जानते हैं इस बारे में खबर के माध्यम से।
 
 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : आपको बता दें कि पोको के इस फोन को हाल ही में लॉन्च किया था। इसमें आपको कॉफी एडवांस फीचर्स मिलते हैं। बता दें कि पोको के 8GB+256GB वेरिएंट को 29999 रुपये में लॉन्च किया गया (poco f6 discount)था लेकिन फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल के दौरान ये डिवाइस 25,000 रुपये से कम में मिल रहा है। आइए विस्तार से जानते हैं इस फोन के फीचर्स के बारे में खबर के माध्यम से।


Poco F6 की कीमत


आपको बता दें कि Flipkart बिग बिलियन डेज सेल के दौरान Poco F6 फिलहाल 23,999 रुपये में उपलब्ध है। डिवाइस को भारत में 29,999 रुपये में लॉन्च किया गया था, जिसका मतलब है कि इसे बिना किसी ऑफर के आप 6,000 रुपये (Flipkart Discount Offer on Poco F6 )तक डिस्काउंट पर ले सकते हैं। इस फोन पर कुछ बैंक ऑफर भी उपलब्ध है। जिन्हें आप इस पोको फोन पर ज्यादा छूट लेने के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Poco F6 में मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स


अगर बात करें इस फोन के फीचर्स की तो पोको F6 में 12-बिट 6.67-इंच 1.5K AMOLED डिस्प्ले है, जो स्मूथ 120Hz रिफ्रेश रेट, शार्प 446 ppi पिक्सल डेनसिटी और हाई 480Hz टच सैंपलिंग रेट ऑफर करता है। यह हाई-क्वालिटी डिस्प्ले HDR10+, डॉल्बी(Discount Offer on Poco F6) विजन और वाइडवाइन L1 को सपोर्ट करता है, जो वाइब्रेंट कलर और बेहतरीन व्यूइंग एक्सपीरियंस देता है।

5,000mAh की बैटरी 


पावर के लिए इस फोन Poco F6 में(poco f6 ke features) 5,000mAh की बैटरी है जो 120W की फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें डुअल रियर कैमरा सिस्टम भी है। इसमें OIS, EIS और f/1.59 अपर्चर वाला 50MP 1/1.9-इंच Sony IMX882 सेंसर, 8MP(poco f6 price) Sony IMX355 अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलता है। सेल्फी के लिए इस फोन के फ्रंट में 20MP OV20B फ्रंट कैमरा है। डिवाइस में डॉल्बी एटमॉस के सपोर्ट के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर हैं।a