{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Flipkart Sale : स्मार्टफोन्स की कीमत गिरी धड़ाम, देखें जबरदस्त डील्स

Flipkart Mobiles Bonanza Sale : हाल ही में अगर आप भी नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो  हम आपको बता दें की फ्लिपकार्ट (Flipkart Mobiles Bonanza Sale) ग्राहकों के  लिए जबरदस्त डील्स लेकर आया है।  जहां से आप iPhone 15, OnePlus 12 समेत कई स्मार्टफोन्स काफी सस्ते में खरीद  कर घर ले जा सकते हैं। आइए जानते हैं फोन की कीमत और फीचर के बारे में विस्तार से। 

 

Trending Khabar TV (ब्यूरो)  : मोबाइलों की दुनियां में स्मार्टफोन का काफी क्रेज चला हुआ है। एक से बढ़कर एक फोन मार्केट में देखने को मिल जाते है अगर आप भी कम कीमत में स्मार्टफोन की तलाश कर रहे है तो हम आपको बताने वाले है की फ्लिपकार्ट बोनान्ज़ा सेल इवेंट में आपको स्मार्टफोन(Discount of iPhone 15) पर बंपर छुट मिल  रही है। सेल से आप बेहद कम कीमत में फोन खरीद सकते है। आइए जानते हैं की कौन-कौन से फोन पर कितनी छुट मिल रही है।  

 

 

 

iPhone 15 पर मिलने वाली छूट

 


फ्लिपकार्ट पर iPhone 15  का धांसू फोन आप लगभग  57,749 रुपये की शुरुआती कीमत (iPhone 15 ki kemat) के साथ  खरीद सकते हैं। हम आपकी जानकारी के लिए बता दें की यह कीमत सिर्फ 128GB स्टोरेज मॉडल के लिए रखी गई है। ऑफिशियल Apple स्टोर पर iPhone 15 की कीमत 69,900 रुपये है। इसका मतलब है कि यूजर  को इस iPhone पर 12,151 रुपये की बड़ी छूट मिल रही है, यह कीमत ग्राहकों को बिना किसी शर्त या   नियम के दि जा रही  है।


Samsung Galaxy S23 की कीमत 


अगर आप Apple इंटेलिजेंस का एक्सपीरियंस फोन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए नया iPhone 16 भी बेस्ट हो सकता है। यह  फोन आपको लगभग 79,900 रुपये की कीमत (Samsung Galaxy S23 ke price) में मिल जाएगा , लेकिन HDFC बैंक कार्ड EMI ऑप्शन पर आप फोन को लगभग 74,900 रुपये की कीमत पर खरीद कर घर ले जा सकते हैं।  Android के मामले में Samsung Galaxy S23 41,999 रुपये में बिक्री पर है, जबकि Galaxy S24  के फोन को आप 59,145 रुपये  की कीमत में खरीद सकते हैं। वहीं OnePlus 12, जिसे 64,999 रुपये में लॉन्च किया गया था, Flipkart Mobiles Bonanza सेल में यह फोन आपको 59,884 रुपये  की कीमत में खरीदने का मौका मिल  रहा हैं। 

पोको और मोटोरोला के फोन पर छूट


हम आपको बताने जा रहे है  कि इस सेल के चलते आपको Poco X6 की कीमत (Poco X6 ke rate)में भारी गिरावट देखने को मिल जाती है। यह फोन अब आपको  21,999 रुपये की कीमत में ना मिल कर बल्कि लॉन्च कीमत से कम करके 18,999 रुपये में खरीदने को मौका मिल रहा है। Moto G85 को आप  17,999 रुपये में खरीद सकते हैं। लेकिन लोग बैंक कार्ड के साथ इस डिवाइस पर छूट ले सकते हैं। उदाहरण के लिए, HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड यूजर्स EMI ट्रांजेक्शन पर 1,200 रुपये की छूट ले सकेंगे। इससे कीमत 16,799 रुपये हो जाएगी।

Nothing Phone पर  मिलेगा इतने रूपये का डिस्काउंट


CMF Phone 1 को भी Flipkart पर कम कीमत पर लिस्ट किया गया है। इच्छुक खरीदार इस फोन  को 14,999 रुपये में खरीद सकते हैं, जो कि इसकी लॉन्च कीमत 15,999 रुपये से कम है। इसी तरह, जो लोग Nothing Phone (2) खरीदना चाहते हैं, वे इसे 36,999 रुपये की रियायती कीमत पर खरीद पाएंगे। इस फोन  को भारत में 44,999 रुपये में लॉन्च किया गया था, जिसका मतलब है कि Flipkart 8,000 रुपये की फ्लैट छूट(Nothing Phone par discount offer) दे रहा है। इसके अलावा, फ्लिपकार्ट पर कई स्मार्टफोन डील्स हैं, जिन्हें आप साइट पर भी  देख सकते हैं।