{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Flipkart Sale : iPhone 15 पर मिल रहा बंपर ऑफर, झट से लूट लो मौके का फायदा

Flipkart Sale Discount Offer on iPhone 15 :  नया आईफोन खरीदना (Flipkart iPhone 15 deal) चाहते हैं तो अब आप इसे मामूली सी कीमत में खरीद सकते हैं। क्योंकि इस फोन की कीमत में भारी गिरावट हुई है। आइए हम आपको बताते हैं कि आप इस फोन की खरीद कहां से और कितने बजट में कर सकते हैं। 
 

Trending khabar TV (ब्यूरो) : अगर आप  नया आईफोन कम बजट में  खरीदने की सोच रहे हैं तो फ्लिपकार्ट आपके लिए खास ऑफर लेकर लाया है। यहां से आप  iPhone 15 को मामूली सी कीमत में खरीद कर अपना बना सकते हैं। बता दें कि आप आईफोन की कीमत में 20 हजार रुपये तक की कटौती (iPhone 15 discount) कर दी है। ऐसे में फ्लिपकार्ट इसे कम दाम में बेच रहा है। फोन में आपको काफी शानदार फीचर मिलेंगे। आइए जानते  हैं  विस्तार से।  

फोन पर मिलेगी एक्स्ट्रा छूट

अगर आप एक्स्ट्रा छूट पर नया आईफोन लेना चाहते हैं तो पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज (iPhone 15 exchange offer) कर सकते हैं। कीमत में कटौती की वजह से iPhone 15 उन लोगों के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन बन गया है जो अपडेटेड स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं। Apple जैसे भरोसेमंद ब्रांड स्टेटस और अच्छी रीसेल वैल्यू (iPhone 15 price drop) के साथ ये डिवाइस एक वैल्यू फॉर मनी iPhone बन जाता है। 

 

iPhone 15 Discount Offer 

Flipkart की लेटेस्ट डील में iPhone 15 को आप मामूली सी कीमत पर अपना बना सकते हैं। फ्लिपकार्ट पर ये फोन आपको  59,999 रुपये (iPhone 15 ke rate) में मिल जाएगा।  जो इस वक्त मार्केट में सबसे किफायती फ्लैगशिप Apple डिवाइस बन गया है। फोन का लॉन्च प्राइस 79,990 रुपये (iPhone 15 ke price) का है। लेकिन अभी आप इसे  59,999 रुपये में खरीद सकते हैं।  ये फोन उन लोगो के लिए बेस्ट हो सकता है जो लोगा कम बजट में फोन की खरीद करना चाहते हैं। यही नहीं फोन पर HDFC बैंक ऑफर के साथ 1200 रुपये की छूट मिल रही है। हर बार एप्पल नए मॉडल रिलीज करने के बाद पुराने मॉडल के लिए कीमतों में कटौती कर देता है, जिससे ग्राहक कम कीमत पर प्रीमियम डिवाइस खरीद पाते हैं। आपको बता दें कि एप्पल का ये डिवाइस दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन भी बन गया है।

iPhone 15 की डिस्पले 
iPhone 15 में काफी ब्राइट डिस्प्ले मिल रही है। कम कीमत में इस फोन में कंपनी आपको जबरदस्त फीचर (iPhone 15 features) ऑफर करवा रही है।  iPhone 15 में XDR OLED 6.1 इंच का डिस्प्ले शामिल किया है।  वहीं आपको बात दें कि iPhone 15 में Apple के A16 बायोनिक चिपसेट को 6GB रैम के साथ पेश किया गया है जो बेहतरीन परफॉरमेंस देता है। डॉल्बी विजन और HDR10 सपोर्ट के साथ ये फोन आपके लिए बेहद बेस्ट हो सकता है। 

ये भी पढ़ें- Property ownership: कौन है जमीन का असली मालिक, इस तरीके से 2 मिनट में कर सकते हैं पता
iPhone 15 का कैमरा 

फोन के कैमरे की बात की जाए तो iPhone 15 में 48MP का प्राइमरी कैमरा मिल रहा है।  साथ ही इसमें आपको  12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा प्रोवाइड करवाया जा रहा है। वहीं आपको  iPhone के फ्रंट पैनल में 12MP का सेल्फी कैमरा (iPhone 15 ka camera) देखने को मिल सकता है जो क्लियर फोटो और वीडियो देने में सक्षम है। वहीं इसमें 4K पर रिकॉर्ड करने की सुविधा भी दी है। फोन की बैटरी ताकतवरर है। इसमें 3349 mAh की बैटरी का यूज किया है। एक बार चार्ज करने पर इस फोन की बैटरी पूरा दिन कम होने का नाम नहीं लेती है। और इसमें वायरलेस चार्जिंग फीचर भी मिल सकता है।