{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Flipkart-Amazon ही नहीं यहां से भी लपक लो iPhone 16, 16 Pro, कम कीमत में मिलेगा शानदार कैमरा 

iPhone 16 Series Discount Offer : एपल यूजर्स के लिए Flipkart और Amazon  गुड न्यूज लेकर आई है। अब आप भी कम दाम में आईफोन खरीद सकते हैं। एपल के स्मार्टफोन पर Flipkart-Amazon बेस्ट डील दे रहा है। ऐसे में आप फोन कम कीमत(iPhone 16 Pro Discount) में खरीद कर अपना बना सकते हैं इनमें आपको कई शानदार फीचर मिल रहे हैं। आइए जानते हैं विस्तार से।

 

 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : इन दिनों अगर आप भी नई आईफोन 16 सीरीज का कोई भी फोन  खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ये जानकारी आपके बेहद काम की हो सकती है। अमेजन से आपको ये फोन बेहद कम कीमत में खरीदने को मिल रहे हैं। इनमें शाानदार कैमरा है।बता दें कि आईफोन अपने शानदार कैमरा की वजह से भी जाने जाते हैं। अगर आप और भी कम कीमत (iPhone 16 Price)में फोन खरीदने के बारे में सोच रहे तो आप विजय सेल पर नजर डाल सकते हैं। यहां आपको फोन की कीमत और भी कम लगेगी। आइए जानते हैं विस्तार से ।  

 

 

 

 


iPhone 16 सीरीज पर भारी छूट


iPhone 16 Pro को आप बेहद कम कीमत में खरीद कर (Apple Days Sale Vijay Sales)अपना बना सकते हैं। सेल में ये फोन आपको अभी 13,000 रुपये की बड़ी छूट के साथ खरीदने का मौका मिल रहा है। ऐसे में अगर आप इस फोन की खरीद करते हैं तो आपको इस फोन पर काफी पैसों की बचत होने वाली है। बिना किसी बैंक ऑफर के (iPhone 16 par milne wale offer)आप इसे 1,06,900 रुपये की कीमत में अपना बना सकते हैं। फोन की कीमत के बारे में जानकारी  हासिल करते हैं तो कंपनी ने इस फोन को भारतीय बाजार में  1,19,900 रुपये में लॉन्च किया था। इसमें ग्राहको को पांच कलर मिल रहे हैं। पंसद के हिसाब से आप फोन के कलर को सलेक्ट कर सकते हैं।  

iPhone 16 सीरीज पर एक्स्ट्रा डिस्काउंट का फायदा 


HDFC या RBL जैसे बैंक कार्ड का यूज  करने वाले लोग 4,500 रुपये तक का एक्स्ट्रा डिस्काउंट(iPhone 16 exctra kitna milega discount) पा सकते हैं। ले सकते हैं, जिससे फोन की कीमत घट कर कम हो जाती है। ऐसे में आप इस फोन को 1,02,500 रुपये में खरीद सकते हैं। फज्ञेन की खरीद करने पर आप अपने पूराने फोन को भी बदल सकते हैं ऐसे में इस फोन की कीमत काफी कम हो जाती है।  आप अपने काफी पैसों की बचत कर सकते हैं। साथ ही आप नो-कॉस्ट EMI प्लान भी चुन सकते हैं, सेल से आप 256GB वैरिएंट को कम कीमत में खरीद कर घर ले जा सकते हैं।

iPhone 16 की Flipkart-Amazon पर  कितनी है कीमत


फ्लिपकार्ट परPro Apple iPhone 16 Pro (Black Titanium, 128 GB) अभी छूट के बाद सिर्फ 1,12,900 रुपये में मिल खरीद के लिए उपलब्ध है।  लेकिन ये प्राइस विजय सेल्स से काफी ज्यादा है। हालांकि फ्लिपकार्ट पर 128 GB वाला वैरिएंट भी खरीदने के लिए उपलब्ध है। जबकि अमेज़न(iPhone 16 ki Flipkart-Amazon ki keemat) पर ये इस फोन को आप  1,16,900 रुपये में खरीद कर अपना बना सकते हैं। इस फोन का कैमरा भी बेहद कमाल का है। जो फोटो ग्राफी करने के लिए बेहतरीन माना जाता है। बता दें कि ये फोन अपने कैमरा के लिए भी जाने जाते हैं।  

iPhone 16 की कीमत


iPhone 16 भी सेल में छप्परफाड़ डिस्काउंट (iPhone 16 par discount offer) मिल रहा है। वहीं इस फोन के  बेस मॉडल की कीमत 70,990 रुपये है, जिसकी खरीद पर ग्राहको को 9 हजार रुपये की छूट मिल रही है।  अगर आप बैंक कार्ड का यूज कर रहे हैं तो फोन खरीदने पर ग्राहको को  4,000 रुपये की एक्स्ट्रा छूट का फायदा भी दिया जा रहा है। ऐसे में इस फोन की कीमत में काफी कटौती हो जाती  है। और  66,900 रुपये में इसे खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट पर 5000 रुपये की छूट के साथ ये फोन 74,900 रुपये में बेचा जा रहा है। वहीं अगर आप अमेजन पर नजर डालते हैं आपको इस फोन की कीमत (iPhone 16 की कीमत )बेहद मंहगी दिखाई दे सकती है। मतलब की फोन की कीमत 78,900 रुपये है।  यह भी जान ले कि ये सेल 5 जनवरी 2025 तक ग्राहको के लिए लाइव रहेगी। ऐसे में आपके लिए कम कीमत में फोन खरीदने का सुनहरा मौका है।