{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Flipkart Big Saving Days : फ्लिपकार्ट पर चल रही धमाकेदार सेल, इन गीजर पर मिल रही भारी छूट, चेक करें लिस्ट

best geyger : सर्दियां शुरू हो गई है। ऐसे में अगर आप भी अपने घर में  गर्म पानी की जरूरत को पूरा करने के लिए गीजर खरीदना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए काफी काम की हो सकती है। फ्लिपकार्ट उन लोगो के लिए गुड न्यूज लेकर आया है। यहां से आप 15 लीटर वाले गीजर को कम कीमत में खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं कि कौन-कौन से गीजर कम कीमत वाली लिस्ट में शामिल है।

 

Trending khabar tv (ब्यूरो) : सर्दी के मौसम में हर घरों में गीजर की जरूरत बढ जाती है। ऐसे में घर कामों को पूरा करने के लिए  गर्म पानी की जरूरत होती है। इस जरूरत को गीजर ही पूरा करने में मददगार होता है। आप कम कीमत में गीजर की खरीद करना चाहते हैं आज हम आपके लिए बेस्ट गीजर की जानकारी लेकर आए है। बता दें कि फिल्पकार्ट की बिग बचत डेज सेल चल रही है। इस सेल से आप 15 लीटर वाले गीजर की खरीद पर हजारो रुपये की बचत कर सकते हैं। आइए जानते हैं अन्य जानकारी खबर के माध्यम से विस्तार पूर्वक।

 

 

 

 

 

 

 

Thomson Geyser की कीमत 

 

 

 

 


Thomson कंपनी की तरफ से आने वाला ये गीजर काफी अच्छा साबित हो सकता है। यह एक धांसू इलेक्ट्रकि गीजर है।  फ्लिपकार्ट सेल में 15 लीटर वाले इस गीजर पर आपको 56 प्रतिशत तक की भारी   छूट के साथ यह सिर्फ   3499 रुपये की कीमत में मिल रहा है। जबकी इस गीजर की कीमत (Thomson Geyser  ki keemat) 8099 रुपये है। कंपनी की इस गीजर की खरीद करने वाले ग्राहको को गीजर पर को साल की वारंटी भी दे रही है। 

 

 

 

Orient Electric Geyser


थॉमसन गीजर भी कम कीमत में आने वाले लिस्ट में शामिल किया गया है। यह गीजर भी आपको 15 लीटर में मिल रहा है।  अलावा आपको सेल में 15 लीटर वाले कई सस्ते मॉडल्स बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है। इन गीजर को खरीदने पर आपको लगभग 50 फीसदी डिस्काउंट (Orient Electric Geyser par kitna milega discount) ऑफर किया जा रहा है। इसके बाद गीजर की कीमत और भी कम हो जाती है। गीजर को   5399 रुपये में आप अपना बना सकते हैं। गीजर की कीमत एमआरपी 10,990 रुपये है। ये गीजर भी दो साल की प्रोडक्ट, दो साल की हीटिंग एलिमेंट और पांच साल की टैक वारंटी के साथ आपको खरीदने को मिल रहा  है। इस बजट में आने वाला ये गीजर आपके लिए काफी अच्छा ऑप्शन हो सकता है। 

Sansui Geyser पर मिलने वाली छूट 


Sansui Geyser का धांसू गीजर पंसद करते हैं तो ये गीजर भी सेल में 15 लीटर में मिल रहा है। इस गीजर को खरीदने पर  62 प्रतिशत तक की छूट मिल रही है। ऐसे में इसकी कीमत और कम हो जाती है। इसके बाद  इसे आप 5499 रुपये में खरीद कर अपना बना सकते हैं। जबकी इसका लॉन्च प्राइस (Sansui Geyser ke rate) 14,598 रुपये है।  कंपनी ने इस गीजर की खरीद पर दो साल की हीटिंग एलिमेंट के साथ ही , दो साल प्रोडक्ट और पांच साल की वाटर  टैंक वारंटी भी मिल रही है।  

Hindware Geyser पर मिलने वाली छूट 


Hindware Geyser का ये गीजर भी आपको सेल मे कम कीमत में मिल जाएगा। इसकी खरीद पर 53 फीसदी डिस्काउंट भी आपको मिल रहा है। मिलने  वाली छूट के बाद इस गीजर को 6004  (एमआरपी 12,790 रुपये) में बेचा जा रहा है। इसका टैंक भी आपको दमदार बॉडी मे मिल रहा है।  इस पर भी आपको  साल की प्रोडक्ट, सात साल की टैंक और तीन साल की हीटिंग एलिमेंट वारंटी के साथ आपको मिल जाता है। इसमे आपको कई शानदार फीचर भी मिल रहे हैं। कम कीमत (Hindware Geyser ke price) में आपके लिए यह गीजर काफी बेस्ट साबित हो सकता है। 


Kenstar Geyser का वाटर टैंक 


15 लीटर वाले इस गीजर को आप   55 प्रतिशत  डिस्काउंट के साथ  इस गीजर को आप 6599 रुपये (एमआरपी 14,990 रुपये) की कीमत में खरीद कर घर ले जा सकते हैं। इसका वाटर टैंक भी इतना बड़ा है कि आप इसमें 15 लीटर तक गर्म पानी स्टोर कर के रख सकते हैं।  Kenstar कंपनी का ये गीजर के टैंक पर आपको सात वारंटी मिल रही है।  दो साल की प्रोडक्ट वारंटी और दो साल की हीटिंग एलिमेंट वारंटी के साथ कम कीमत में आपको खरीदने का मौका मिल रहा है। इसमें आपको कई फीचर (Kenstar Geyser ke features)भी देखने को मिल जाते हैं।