{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Flipkart Big Bachat Days Sale : फ्लिपकार्ट पर चल रही धमाकेदार डील, कम कीमत में मिल रहे शानदार स्मार्टटीवी

Flipkart Big Bachat Days Sale : आप कम कीमत में स्मार्टटीवी घर लाने का मन बन रहे हैं तो ये खबर  आपके बेहद काम आ सकती है। आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट (flipkart sale)पर एक और सेल का आगाज हुआ है। जहां से आप 43 इंच 4K Smart TV को खरीद कर घर ले जा सकते हैं आइए जानते हैं विस्तार से। 

 

Trending Khabar TV  (ब्यूरो)  : आज के जमाने में हर कोई टीवी देखने का शौकीन होता है ऐसे में वह बड़ी स्क्रिन वाले  स्मार्टटीवी की तलाश में रहता है। ब्लैक फ्राइडे सेल भले ही खत्म हो गई है लेकिन फिल्पकार्ट ग्राहकों के लिए फिर से सुनहरा मौका लेकर आया है। आपकी जानकारी के लिए हम  बताने वाले हैं कि फिल्पकार्ट 43 इंच 4K Smart TV पर छप्परफाड़(smart tv discount offer) डिस्काउंट दे रहा है। आप कम कीमत में स्मार्ट टीवी खरीद कर अपना बना सकते हैं। आइए जानते हैं खबर के माध्यम से। 

 

 

 

 

 

 

 

Hisense E6N 108 cm (43 inch) टीवी की फिल्पकार्ट कीमत 

 

फ्लिपकार्ट की Big Bachat Days सेल में इस स्मार्ट  टीवी पर लगभग  46 प्रतिशत तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। मिलने वाले  डिस्काउंट के साथ इस टीवी को आप  सिर्फ 23,999 रुपये में खरीद कर अपना बना सकते है। ऐसा ही नहीं आपको सेल में बैंक ऑफर भी दिए जा रहे हैं। जिसके जरिए इन टीवी की कीमत (Hisense E6N 108 cm  ki keemat)और भी ज्यादा कम हो जाती है। HDFC Bank Credit Card EMI के जरिए आप टीवी पर 1 हजार रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट ले सकते हैं। टीवी में 4K Ultra HD रिजॉल्यूशन के साथ शानदार पिक्चर क्वालिटी देखने को मिलती है। यही नहीं टीवी में Google TV इंटीग्रेशन के साथ सटीक कंटेंट रिकमेंडेशन मिलता है। डॉल्बी विजन और Dolby Atmos सपोर्ट टीवी की साउंड और विजुअल क्वालिटी को बेहतर करते हैं। टीवी में 24W स्पीकर आउटपुट के साथ AI पिक्चर एन्हांसमेंट और वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट भी दिया गया है।

Sansui 109 cm (43 inch) के शानदार फीचर 

सेल में इस  टीवी  पर 40 प्रतिशत तक की भारी  छूट(Sansui 109 cm discount) मिल रही है  सेल में यह टीवी सिर्फ 20,999 रुपये में मिल रहा है। जिसमें आपको 4K Ultra HD डिस्प्ले मिलती है जो क्रिस्प और क्लियर इमेज क्वालिटी देता है। टीवी में एंड्रॉइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ गूगल प्ले स्टोर एक्सेस भी मिल रहा है। मामूली सी कीमत में कई शानदार फीचर आपको इस स्मार्ट टीवी में देखने को मिल रहे हैं। इसके अलावा टीवी 20W स्पीकर आउटपुट और DTS Studio Sound टेक्नोलॉजी ऑफर कर रहा है। बिल्ट-इन Chromecast और वॉयस रिमोट कंट्रोल टीवी को और भी शानदार बना देता है। आप कम कीमत में टीवी खरीद कर घर ले जा सकते हैं। 

MOTOROLA EnvisionX 108 cm (43 inch) के शानदार फीचर 


मोटोरोला के यह टीवी भी सेल में सिर्फ 20,999 रुपये में खरीदने (MOTOROLA EnvisionX 108 cm ka rate) का मौका मिल रहा है। इस टीवी पर सीधे 59 प्रतिशत तक का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।  जो एक बेस्ट डील है। QLED डिस्प्ले टेक्नोलॉजी से लैस ये टीवी डीप कलर्स और हाई कंट्रास्ट ऑफर करता है। यही नहीं इसमें Dolby Vision और HDR10+ सपोर्ट के साथ सिनेमैटिक पिक्चर क्वालिटी भी मिलती है। 40W स्पीकर आउटपुट और Dolby Atmos सपोर्ट ऑडियो क्वालिटी को नेक्स्ट लेवल पर ले जाता है। इन शानदार टीवी के जरीए आप सिनेमा जैसी फिलींग घर पर ले सकते है।