{"vars":{"id": "115072:4816"}}

24 घंटे AC चलानें से भी नही आएगा बिजली बिल बस अपना लें ये टिप्स

AC Tips to Save Electricity : एसी का उपयोग करने वालों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में आपने देखा होगा कि कई लोग बढ़ते बिजली बिल से परेशान होकर हर वक्त ऐसी चलाना पसंद नहीं करते हैं। ऐसे में आज की इस खबर में हम आपको उन टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके जरिए दबाकर एसी चलाने के बाद भी बिल्कुल काम आएगी बिजली का बिल। आइए खबर में जानते हैं एसी व बिजली बिल से जुड़े इन खास टिप्स (Tips to Save Electricity) के बारे में विस्तार से। 
 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : ज्यादातर घरों में AC यानी एयर कंडीशनर (AC Tips) का इस्तेमाल किया जाता है। इसे गर्मी से बचने का सबसे कारगर डिवाइस माना जाता है, क्योंकि यह ठंडी हवा फेंकता है और पूरे कमरे को थोड़ी ही देर में ठंडा कर देता है। गर्मी के साथ-साथ एसी उमस से भी निजात दिलाता है। एसी यूज करने से बढ़ा हुआ बिजली का बिल लोगों के लिए चिंता का विषय होता है। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि एसी चलाते हुए भी आप बिजली बिल को कम कर सकते हैं। बस आपको कुछ आसान टिप्स (AC Tips to Save Electricity) को फॉलो करने हैं।

AC यूज करते हुए बिजली बिल कम करने के टिप्स (AC Tips In Hindi)


टेम्परेचर का ध्यान रखें - एसी को बहुत कम तापमान पर सेट करने से बिजली की खपत बढ़ जाती है। 24 डिग्री सेल्सियस का तापमान आरामदायक होता है और बिजली बचाने में भी मदद करता है।
एसी की रेगुलर सर्विस - एसी की नियमित सर्विसिंग (Regular AC Servicing)से इसकी परफॉर्मेंस बढ़ जाती है और कम बिजली खर्च होती है।
पंखे का इस्तेमाल - एसी के साथ पंखे का इस्तेमाल करने से कमरे को जल्दी ठंडा किया जा सकता है और एसी को कम चलाना पड़ता है।
कमरे में धूप न आने दें - धूप कमरे को गर्म करती है, इसलिए पर्दे का इस्तेमाल करके धूप को कमरे में आने से रोकें।
टाइमर का इस्तेमाल - एसी को टाइमर पर सेट करके आप सुनिश्चित कर सकते हैं कि यह जरूरत से ज्यादा समय तक न चले।
दरवाजे और खिड़कियां बंद रखें - जब एसी चल रहा हो तो दरवाजे और खिड़कियां बंद रखें ताकि ठंडी हवा बाहर न निकले।


इंसुलेशन - घर में अच्छे इंसुलेशन से गर्मी कमरे में आने से रोकती है और एसी को कम मेहनत करनी पड़ती है।
एसी का सही मॉडल - एसी खरीदते समय अपनी जरूरत के हिसाब से एक सही मॉडल चुनें।
इन्वर्टर एसी - इन्वर्टर एसी आम एसी की तुलना में कम बिजली खर्च करते हैं।
स्मार्ट थर्मोस्टैट - स्मार्ट थर्मोस्टैट से आप अपने एसी को अपने स्मार्टफोन से कंट्रोल कर सकते हैं और बिजली की खपत को कम कर सकते हैं।