{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Smartphone की स्लो स्पीड बढ़ाने के लिए करें ये जरूरी काम, सुपरफास्ट दौड़ेगा फोन

smart phone uses tips : आप स्मार्टफोन का यूज कर रहे हैं और ऐसे  में Smartphone की स्लो स्पीड से  परेशान हैं। तो आज हम आपको फोन की स्लो स्पीड (smartphone Tips and Tricks)को बढ़ाने के लिए जरूरी टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसे फॉलो कर आपको फोन हो जाएगा सुपरफास्ट। आइए जानते हैं खबर के माध्यम से।
 

Trending khabar TV (ब्यूरो) : आज के समय में स्मार्टफोन हर किसी के लिए जरूरी गेजेट्स बनता जा रहा है। ऐसे में लंबे  समय तक फोन का यूज करने से फोन हैंग होने लगता है और फोन की स्पीड भी कम होने लगती है। अगर आप भी इस परेशानी का सामना कर रहे हैं।  तो तुरंत करें ये काम बिना किसी खर्चे के फोन हो जाएगा सुपरफास्ट (how to make smartphone fast)जानते हैं विस्तार से। 

 

बिना यूज वाली ऐप्स करें डिलीट 


अगर आप फोन की स्लो स्पीड (slow speed of smartphone)बढ़ाना चाहते हैं तो आपको बिना यूज वाली ऐप्स को डिलीट कर देनी चाहिए। अपने स्मार्टफोन से ऐसी ऐप्स डिलीट कर फोन की स्पीड को बढ़ा सकते हैं। वो भी बिना किसी के खर्चे के। बता दें कि ऐसी ऐप्स फोन में स्टोरेज भर देती है। फोन हैंग होने लगता है।  बिना यूज के ऐप फोन के बैकग्राउंड में भी चलती रहती हैं, जिससे फोन की स्पीड पर असर पड़ता है। इन्हें अनइंस्टॉल कर इस दिक्कत से छुटकारा पाया जा सकता है।

समय-समय पर फोन को करते रहें अपडेट


फोन में सॉफ्टवेयर अपडेट करने से फोन की परफॉर्मेंस(smartphone fast tips) को सुधार सकता है। अपने फोन को नियमित तौर पर अपडेट करते रहें. इससे अगर फोन में कोई बग मौजूद है तो वह फिक्स हो जाएगा। साथ ही फोन की स्पीड भी बढ़ जाती है।

 

लाइव वॉलपेपर और एनिमेशन करें डिलीट


अगर फोन पुराना हो गया है तो ये चीजें उसकी स्पीड(smartphone slow speed) स्लो होने का कारण बन सकती है। ऐसे में बता दें कि कई यूजर्स लाइव वॉलपेपर (फोन की स्पीड कैसे बढ़ाएं)और दूसरे एनिमेशन को खास पसंद करते हैं। अगर आपको अपने फोन की स्पीड  सुपरफास्ट बनानी हैं तो आप  इन्हें बंद कर दें। इसके साथ ही एनिमेशन स्केल और स्पीड को धीमा किया जा सकता है।

फैक्ट्री रिसेट अपनाए  


हमारे द्वारा बताए गए टिप्स से आपका काम (smartphone care tips)नहीं बन रहा है तो आप फैक्ट्री रिसेट को आजमा सकते हैं। दरअसल, फैक्ट्री रिसेट करने से फोन में शामिल अन्यूज्ड ऐप सारा डेटा और फाइल्स को डिलीट कर देता है।  साथ ही फोन को रीफ्रेश कर देता है।  अगर आप फोन में फैक्ट्री रिसेट करते हैं तो  पहले अपने डेटा का बैकअप लेना न भूलें। बता दें कि इसे नए फोन की तरह फिर से सेट करने की जरूरत पड़ती है।