{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Car Insurance के साथ ये 3 Add-On Cover लेना ना भूलें, जरूरत में आएंगे बहुत काम

Car Insurance Add-On Covers : देश में जिस तरह से कारों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। उसी तरह कारों से होने वाले हादसों की संख्या भी बढ़ रही है। अगर कार के लिए सही तरह का इंश्योंरेंस चुना जाए तो ऐसी स्थिति में कभी-भी परेशानी नहीं होती। चलिए, आपको बताते हैं, उन 3 Add-On Cover के बारे में जो Car Insurance के साथ लेना ना भूलें...
 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : -अगर आपके पास कार है तो इंश्योरेंस भी होना चाहिए, फिर वह चाहे थर्ड पार्टी इंश्योरेंस ही क्यों ना हो। भारत सरकार ने मोटर व्हीकल्स के लिए थर्ड पार्टी इंश्योरेंस को अनिवार्य किया हुआ है। थर्ड पार्टी इंश्योरेंस (Third Party Insurance) हादसे के दौरान आपके व्हीकल से किसी अन्य व्हीकल या व्यक्ति को हुए नुकसान को कवर करता है। इसके अलावा, आप चाहें तो कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस भी करा सकते हैं। अगर आप कार का कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस (Comprehensive Insurance) कराते हैं तो इसके साथ कुछ Add-On कवर्स भी लिए जा सकते हैं। चलिए, आपको 3 अच्छे एडऑन कवर्स के बारे में बताते हैं, जो आपके काम आ सकते हैं।


1। जीरो डेप्रिसिएशन कवर (Zero Depreciation Cover)


जीरो डेप्रिसिएशन कवर या जीरो डेप कवर अच्छा एडऑन है। यह व्हीकल के 'डेप्रिसिएशन' को हटा देता है। यानी, अगर आपकी कार टक्कर के बाद क्षतिग्रस्त हो जाती है, तो उसके किसी भी पार्ट की टूट-फूट के कवरेज से डेप्रिसिएशन नहीं घटाया जाएगा, उसका पूरी पैसा मिलेगा। हालांकि, इसे लेने से बीमा प्रीमियम बढ़ जाएगा।


2। इंजन प्रोटेक्शन कवर (Engine Protection Cover)


इंजन प्रोटेक्शन कवर में कार के इंजन को पूरी तरह से कवर किया जाता है। हालांकि, नई कारों के साथ इंजन वारंटी भी आती है लेकिन कुछ स्थितियों में इंजन को वारंटी में कवर नहीं किया जाता है। यहां इंजन प्रोटेक्शन कवर काम आता है। यह इंजन में हुए किसी भी नुकसान या टूट-फूट को कवर करता है, फिर वह चाहे दुर्घटना, प्राकृतिक आपदा या फिर अन्य किसी वजह से हुआ हो।


3। रोडसाइड असिस्टेंस कवर (Roadside Assistance Cover


हम में से कोई नहीं जानता कि जब हम कार लेकर रोड पर निकलते हैं तो किस-किस परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ईश्वर ना करें कि आपको किसी परेशानी का सामना करना पड़े लेकिन अगर ऐसा होता है तो आपको रोडसाइड अस्सिटेंस की याद आएगी। 


इसके लिए रोडसाइड असिस्टेंस कवर लेना अच्छा ऑप्शन हो सकता है। रोडसाइड असिस्टेंस कवर आपको रोड पर सहायता देने के लिए होता है। इसमें टायर बदलना, बैटरी बदलना और फ्यूल भराना आदि जैसे सर्विस मिलती है।