{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Diwali Sale : मात्र 10,000 रुपये में मिल रहे ये शानदार फ्रिज, कूलिंग कैपेसिटी भी है बेस्ट

Top Fridge under 10000 : अगर आप एक नया फ्रिज लेने के बारे में सोच रहे हैं तो ये खबर आपके काफी काम की हो सकती है। आपको बता दें कि अमेजन पर दिवाली सेल के चलते कई शानदार फ्रिज ऑफर किये जा रहे हैं। ये फ्रिज बेहद ही  शानदार है। ऐसे में आज हम आपको इस खबर के (sasty fridge) माध्यम से हम आपको कुछ बेहद ही शानदार फ्रिज के बारे में बताने जा रहे हैं जोकि आपको मात्र 10 हलार रुपये की कीमत में मिल जाते हैं। 
 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : भारत में आजकल त्योहारों का मौसम चल रहा है। इस दौर में भारत के लोग काफी शॉपिंग काफी ज्यादा करते हैं। इस वजह से शॉपिंग कंपनियां सेल का आयोजन करती है और (Diwali Offer on Refrigerator under 10K) अलग-अलग प्रकार के प्रॉडक्ट पर शानदार डिस्काउंट ऑफर्स देती है। ठीक ऐसे ही Amazon great indian festival sale में एक से बढ़कर एक रेफ्रीजरेटर्स की कीमत पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। इन फ्रिज में आपको बेहद ही शानदार कुलिंग फीचर ऑफर किया जा रहा है। वहीं इस फ्रिज की कैपिस्टि भी बेहद ही शानदार है। 

 


45 L की कैपेस्टि के साथ मिल रहा है LG का ये शानदार फ्रिज


आपको बता दें कि LG का यह मिनी फ्रिज छोटे परिवारों और बैचलर्स के लिए एक आदर्श विकल्प है। इस फ्रिज में 45 लीटर की क्षमता है और यह स्टाइलिश डिज़ाइन में आता है। इसका डायरेक्ट कूलिंग (LG 45 L Direct Cool Single Door Mini Refrigerator) सिस्टम फ्रिज को जल्दी ठंडा करता है और बिजली की खपत कम होती है। इसकी कीमत फ्लिपकार्ट सेल में 8,999 रुपये हो सकती है।

 


Haier का ये फ्रिज भी हो सकता है प्रफेक्ट 


आपको बता दें कि Haier का यह मिनी फ्रिज कॉम्पैक्ट और एनेर्जी एफिशिएंट है। इस फ्रिज में आपको 52 लीटर की क्षमता है और यह 3 स्टार रेटिंग के साथ आता है, जो बिजली की बचत करता है। इसमें इनबिल्ट (Haier 52 L 3 Star Direct Cool Single Door Mini Refrigerator) स्टेबलाजर है जो वोल्टेज फ्लक्चुएशंस से बचाता है। अमेजन सेल में इसकी कीमत 9,499 रुपये हो सकती है।

 


2 स्टार रेटिंग के साथ मिल रहा है ये शानदार फ्रिज 


Whirlpool का यह मिनी फ्रिज 46 लीटर की क्षमता के साथ आता है। इसका 2 स्टार रेटिंग और डायरेक्ट कूलिंग सिस्टम इसे एक अच्छा विकल्प बनाते हैं। इसमें एडजस्टेबल रैक्स (Whirlpool 46 L 2 Star Direct Cool Single Door Mini Refrigerator) और रीमूवेबल गैस्केट है, जो साफ सफाई को आसान बनाते हैं। अमेज़न सेल में इसकी कीमत 9,799 रुपये हो सकती है।