{"vars":{"id": "115072:4816"}}

cheapest sunroof car : ये हैं सबसे सस्ती सनरूफ वाली कारों की लिस्ट

सनरूफ वाली कारें भारतीय बाजार में लोकप्रिय हैं। कई लोग अपनी नई कार में इस फीचर को चाहते हैं, भले ही इसके लिए उन्हें ज्यादा पैसा खर्च करना पड़े। हालांकि, कुछ लोग सनरूफ वाली कार खरीदना तो चाहते हैं लेकिन कम कीमत पर। ऐसे लोगों के लिए, हम यहां कारों की जानकारी दे रहे हैं, जो 10 लाख रुपये से कम की हैं और सनरूफ के साथ आती हैं। इन कारों की कीमत कम होने से आपको इन्हें खरीदने के लिए डाउन पेमेंट भी कम देना होगा।
 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : आजकल कारों में सनरूफ को बेहद ही प्रीमियम फीचर माना जाता है। सनरूफ कुछ समय पहले सिर्फ लग्जरी कारों में ऑफर की जाती थी लेकिन अब ऐसा नहीं है और आप कम बजट की कारों में भी सनरूफ का फायदा ले सकते हैं। आज हम आपको भारत में मिलने वाली उन्हीं सस्ती कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें कंपनी फिटेड सनरूफ दी जाती है।


Tata Nexon


Tata Nexon एक बेहद ही पॉपुलर कार है। आपको बता दें कि ये कार बेस्ट इन क्लास फीचर्स से लैस है। यह भारत में मिलने वाली सबसे सस्ती कार है जिसमें सनरूफ फीचर दिया जाता है। आपको बता दें कि Tata Nexon के सनरूफ ट्रिम की बात करें तो इसकी कीमत 8.36 लाख रुपये से शुरू होती है। सन रूफ वाले मॉडल की बात करें तो इसमें 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन और मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।


Honda Jazz


Honda Jazz में भी आपको सनरूफ मिलती है। इस कार के टॉप स्पेक ZX और ZX CVT में सनरूफ दी जाती है। इस वेरिएंट की कीमत 8.73 लाख रुपये से शुरू होती है।


Honda WRV


होंडा सिटी के प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई Honda WRV एक प्रीमियम एसयूवी है। ये एक क्रॉस ओवर है। इस कार में बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। ये पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ अवेलेबल हैं। इस कार का के सनरूफ मॉडल की कीमत 9.69 लाख रुपये से शुरू होती है।


Hyundai Venue


हुंडई की एक और कॉम्पैक्ट एसयूवी है सनरूफ फीचर वाली वेन्यू जिसे भारतीय ग्राहकों का जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। हुंडई वेन्यू सनरूफ ट्रिम्स की कीमत 9.84 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रुपये से शुरू होती है। स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ के अलावा, हुंडई वेन्यू में कई एडवांस सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इस कार में 1.2L कप्पा पेट्रोल, 1.0L टर्बो-जीडीआई पेट्रोल और 1.5L U2 CRDi डीजल शामिल हैं। सनरूफ वेरिएंट में 1.0L टर्बो-जीडीआई या 1.5L U2 CRDi इंजन लगाया गया है।


Kia Sonet


पावर और स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो Kia Sonet में रिफाइंड 1.5 CRDi डीजल इंजन दिया गया है जो कि 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ (100 PS की पावर जेनरेट करता है) और दूसरा (115 PS की पावर जेनरेट करता है) 6 स्पीड एडवांस एटी के साथ है। दूसरा G1.0 T-GDi पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 120 PS की पावर जेनरेट करता है। यह इंजन 6iMT और 7DCT स्मार्टस्ट्रीम के साथ है। तीसरा एंडवास स्मार्टस्ट्रीम G1.2 पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ (83PS की पावर जेनरेट करता है। सॉनेट के सनरूफ मॉडल की कीमत 9.99 लाख से शुरू होती है।