Car care Tips: अगर आपकी कार से निकल रहा है इस रंग का धुंआ तो हो जाएं सावधान, वरना पड़ जाएंगे लेने के देने
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : इस समय देश में CNG और इलेक्ट्रिक कारों को डिमांड तेजी से बढ़ रही है। ग्राहक धीरे-धीरे EVs पर शिफ्ट हो रहे हैं। लेकिन पूरी तरह से EVs पर शिफ्ट हो जाना अभी संभव भी नहीं है। इलेक्ट्रिक कार (Electric car benefits) चालाने का सबसे बड़ा लक्ष्य प्रदूषण पर रोक लगना है।लेकिन अभी भी देश में पेट्रोल और डीजल कारों की बिक्री लगातार बढ़ रही है। लेकिन जब बात सर्विस की आती है तो काफी तादाद में लोग इसे नजरअंदाज कर जाते हैं जिसकी वजह से गाड़ी को भारी नुकसान (Car maintenance Tips) उठाना पड़ता है। फ़िलहाल मौसम ठंडा –गर्म है, और इस तरह एक मौसम में गाड़ी ककी देखभाल करना बहुत है।
रेगुलर सर्विस का रखें ख्याल
आपके पास पेट्रोल कार हो या डीजल, रेगुलर सर्विस बेहद जरूरी है। फिलहाल मौसम कभी एक सा नही रहता। कभी तेज धूप तो कभी बारिश।ऐसे में कार की केयर ज्यादा बढ़ जाती है। आपको बता दें कि आजकल इंजन के हीट होने की संभावना (car smoke danger) बढ़ जाती है। कई मामलों में इंजन में आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं।
अक्सर देखने में आता है कि लोग अपनी कार की सर्विस समय पर नहीं करवाते और टाल देते हैं। ऐसे में आगे चलकर गाड़ी ब्रेक डाउन का शिकार हो जाती है। अगर आपके पास पेट्रोल या डीजल कार है तो यहां हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिससे आपकी कार लंबे समय तक सही रह पाएगी।
Saving Account में इस लिमिट तक रख सकते हैं पैसा, इससे ज्यादा पर चुकाना होगा इनकम टैक्स
इस रंग के धुंए से हो जाइए सावधान!
आजकल जितनी भी नई कारें आ रही हैं वो सब काफी रिफाइंड इंजन के साथ आ रही हैं। ये इंजन शोर नहीं करते और जबरदस्त परफॉरमेंस देते हैं। और यही वजह है कि प्रदूषण भी काफी रहता है और गाड़ियों से धुंआ काफी (car black smoke) कम निकलता है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि डीजल और पेट्रोल कार में अलग-अलग रंग का धुंआ निकलता है। अगर पेट्रोल कार से नीले रंग का और डीजल कार से काले रंग का धुंआ निकल रहा है तो यह बेहद (Diesel car maintenance tips) खतरनाक है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि किस रंग का का धुंआ कटना खतरनाक होता है।
पेट्रोल कार से जब निकले ऐसा धुंआ
अगर पेट्रोल कार के एग्जॉस्ट से नीले रंग का धुंआ निकल रह दिखाई दे तो समझ जाना चाहिए कि पिस्टन रिंग घिस रही है और इसकी वजह से कम्बशन चैंबर में इंजन ऑयल जा रहा है। यह इस बात की तरफ भी इशारा है कि यानी गाड़ी सर्विस (car service Tips) मांग रही है और कभी भी ब्रेक डाउन का शिकार हो सकती है। इसलिए समय रहते अपनी कार की सर्विस करवा ले |
डीजल कार से जब निकले इस रंग का धुंआ
अगर आपकी डीजल गाड़ी के एग्जॉस्ट से अगर लगातार काले रंग का धुंआ निकले तो आपको सावधान होने की जरूरत है। क्योंकि काले रंग (white smoke from car) का धुंआ इस बात की तरफ इशारा करता है कि ECG फेल हो गया है या फ्यूल इंजेक्टर बंद हो गया है। ऐसे में आपको जितनी जल्दी हो सके सर्विस सेंटर जाना चाहिए, वरना आपको काफी नुकसान हो सकता है।