{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Flipkart सेल में तगड़े स्मार्टफोन खरीदें आधी कीमत में, मिस न करें तगड़ी डील्स

Flipkart Big Saving Days Sale Best Smartphone Deals : फ्लिपकार्ट से शॉपिंग करना चाहते हैं तो बता दें कि फ्लिपकार्ट पर इन दिनों बड़ी सेल चल रही है। सेल से आप स्मार्टफोन (Best Smartphone Deals) कम कीमत में खरीद कर घर ला सकते हैं आइए जानते हैं विस्तार से।  

 

Trending khabar tv (ब्यूरो) : कम कीमत में स्मार्टफोन (Best Smartphone Deals)खरीदने का मन बना रहे है तो फ्लिपकार्ट ग्राहको के लिए गुड न्यूज लेकर आया है। ऐसे में फ्लिपकार्ट  ने क्रिसमस आने  से पहले अपनी “बिग सेविंग डेज” सेल का आगाज किया है। फ्लिपकार्ट पर इन दिनों चल रही बड़ी सेल में ग्राहको को iPhone समेत कई धांसू स्मार्टफोन पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है। आइए जानते हैं कि कौन-कौन से फोन पर डिस्काउंट मिल रहा है।

 

 

 

  


iPhone 15 Plus की कीमत 

 


iPhone 15 Plus फोन को भी कम कीमत में खरीद कर अपना बना सकते हैं। फोन की कीमत अब 79,900 रुपये है। मिल  रहे डिस्काउंट के साथ इसकी कीमत घट कर और भी कम हो जाती है। फोन को आप 59,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसी तरह iPhone 15 अपने मौजूदा प्राइस 69,900 के बजाय सिर्फ 58,499 में मिल रहा है। ये ऑफर Apple लवर्स के लिए अपने डिवाइस को कम कीमत (iPhone 15 Plus ki keemat)पर अपग्रेड करने का एक शानदार मौका मिल रहा  है। फोन में आपको कई शानदार फीचर भी देखने को मिल रहे हैं। 


Android स्मार्टफोन्स पर भी मिल रही  डील्स


कम कीमत में सैमंसग स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो सेल में Samsung Galaxy S23 FE की कीमत में भारी कटौती कर दी गई है।  जो अब 79,999 की पिछली कीमत के मुकाबले में  सिर्फ 29,999 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है। सेल से मोटोरोला एज 50 फ्यूजन की कीमत घट कर  25,999 की जगह 19,999 की कर दी गई है। इसके अलावा, मोटोरोला एज 50 नियो फोन भी आपको 19,999  रुपये में मिल रहा है। बता दें कि कंपनी ने इस फोन को 29,999 रुपये में लॉन्च किया था। कम कीमत ( Samsung Galaxy S23 FE  ke rate)में मिल रहा ये फोन काफी अच्छा साबित हो सकता है। 

POCO M7 Pro 5G स्मार्टफोन की कीमत 


POCO फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो कम कीमत में आने वाला ये स्मार्टफोन आपके लिए बेस्ट होगा।  ग्राहकों को POCO M7 Pro 5G अब 18,999 रुपये की वजाए  सिर्फ 13,999 रुपये में खरीदने को मिल रहा है। POCO X6 5G भी 24,999 की पिछली कीमत की जगह अब सिर्फ 16,499 रुपये में उपलब्ध करवाया गया  है। इस बीच, आप सेल में POCO M6 5G को 11,999 की जगह सिर्फ 8,499 में खरीद सकते हैं। इसमें फोन में भी आपको एक से बढकर एक फीचर (POCO M7 Pro 5G  phone ke features) देखने को मिल जाते हैं।

Realme P1 Pro 5G पर भी भारी डिस्काउंट 


Realme फैंस के लिए कंपनी नये साल पर तोहफा लेकर आएं है।  Realme P1 Pro 5G को आप 25,999 रुपये की जगह सिर्फ 16,999 रुपये में खरीद कर अपना बना सकते हैं। वहीं अगर  Realme P1 Speed ​​की कीमत के बारे में बात करते हैं तो इसकी कीमत  20,999 से कम होकर सिर्फ 15,999 हो गई है। Realme P1 5G अपने लॉन्च प्राइस 20,999 रुपये के बजाय सिर्फ 12,999 रुपये में खरीदने को मौका दिया जा रहा है। इस महीने में अगर आप इन फोन की खरीद करते हैं आप हजारो रुपये तक की बचत (Realme P1 Pro 5G par kitna milega discount)कर सकते हैं। कम कीमत में आपको फोन में भर-भर के फीचर का मजा मल रहा है।