{"vars":{"id": "115072:4816"}}

iPhone 15, Google Pixel 8 और S24 पर बंपर डिस्काउंट, अब मिल रहे मामूली सी कीमत में 

Flipkart Mobiles Bonanza Sale : आप स्मार्टफोन चलाने के शौकीन है और कम कीमत वाले स्मार्टफोन की तलाश कर रहे है तो आज हम आपके लिए  फ्लिपकार्ट (iPhone 15 offers) पर चल रही  जबरदस्त  सेल की जानकारी आपके सामने लेकर आए है। जहां से आप कम कीमत में फोन खरीद कर घर ले जा सकते हैं। आइए जानते हैं विस्तार से। 
 

Trending Khabar TV (ब्यूरो)  :  भारतीय बाजार में स्मार्टफोन (iPhone 15) का क्रेज काफी चला हुआ है। आज के समय में हर युवा कम कीमत में स्मार्टफोन को खरीदने के बारे में विचार करता है। हम आपको बता दें की ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर ग्राहकों के लिए फ्लिपकार्ट बोनांजा सेल चली हुई  है,  जहां से आप बेहद ही कम कीमत में स्मार्टफोन खरीद कर अपना बना सकते हैं। आइए जानते है विस्तार से की कौन-कौन से स्मार्टफोन्स पर बंपर छुट दी जा रही है।

 

 

   

Apple iPhone 15 की कीमत 

 


हम आपको बताने जा रहे है की इस सेल में एपल आईफोन 15 खरीदने पर आपको फोन पर  17 प्रतीशत की छूट पा सकते हैं।  फ्लिपकार्ट मोबाइल बोनांजा सेल में यह फोन आपको लगभग 57,999 रुपये में खरीदने  का मौका  मिल रहा है। इस फोन की कीमत (Apple iPhone 15 ki keemat)के बारे में कहें तो  128GB के इस मॉडल की ओरिजनल कीमत 69,900 रुपये है। फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का यूज करने पर आप  5प्रतीशत का  डिस्काउंट दिया जा रहा है।  

 

 

 


Google Pixel 8 पर मिलने वाली बंपर छूट

 


गूगल पिक्सल 8 के 256GB फोन  पर भी  आपको सेल में भारी डिस्काउंट(Google Pixel 8 discount) मिल रहा है। फोन की कीमत के बारे में बात करें तो  फोन की ओरिजनल कीमत 82,999 रुपये है, लेकिन यह फोन आपको इस सेल में लगभग  44,999 रुपये में खरीदने को मिल रहा है। आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल  करने पर आप फोन पर  2,000 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं। फोन के कैमरा फीचर के बारे में बात  करे तो इसमें आपको 50MP+12MP डुअल कैमरा और 10.5MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। 

 

Samsung Galaxy S24+ पर मिलने वाला  डिस्काउंट


इस सेलस में आपको सैमसंग गैलेक्सी एस24 प्लस पर  आपको 35 प्रतीशत   की बंपर(Samsung Galaxy S24+ discount) छूट मिल रही है।  फ्लिपकार्ट पर इस फोन की ओरिजनल कीमत लगभग 99,999 रुपये है, सेल में इसकी कीमत 64,999 रुपये हो गई है। फोन को खरीदने पर आप  हजारों रुपये की बचत भी कर सकते हैं। इसके अलावा बैंक ऑफर  के जरीए भी फोन को खरीद सकते  हैं। फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से 5 फीसदी की छूट अलग से दी जा रही है। इसमें 50MP+10MP+12MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जबकि फोन के फ्रंट में 12MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है।