{"vars":{"id": "115072:4816"}}

iPhone 15 पर मिल रहा बंपर डिस्कांउट, ऐसे ग्रेब करें ऑफर 

Flipkart Diwali Sale Discount Offer on iPhone 15 :  फ्लिपकार्ट  के इस प्लेटफार्म पर काफी दिनों दिवाली की   सेल चली हुई  थी। कई कंपनियों ने अपने शानदार फोनस पर डिस्काउंट ऑफर भी दिए थे, लेकिन सबसे बड़ा ऑफर आपको  इस वक्त iPhone 15 पर देखने को मिल रहा है। आइए जानते है  खबर के माध्यम इस धांसू फोन पर मिलने वाले जबरदस्त ऑफर के बारे में 

 


 

 Trending Khabar TV (ब्यूरो) : आप भी फोन चलानें के शौकिन है। ऐसे में आप बेहद कम कीमत में एक अच्छे फीचर वाले फोन की तलाश कर रहे हैं। तो ये खबर आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी। इस  दिवाली सेल के चलते कई कंपनियों ने अपने फोन्स पर कई डिस्कांउट ऑफर भी दिए थे, लेकिन इस वक्त हम आपको बता दें की फ्लिपकार्ट दिवाली सेल में iPhone 15 की कीमत एक बार  फिर से कम हो गई है। जिसे आप बेहद ही कम कीमत में घर ले जा सकते हैं।

iPhone 15 की कीमत जानें
फ्लिपकार्ट पर इस धांसू फोन की कीमत लगभग  56,599 रुपये आती  में  है, लेकिन SBI बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड के जरिए आप  इस शानदार फोन को 3250 रुपये के डिस्काउंट ऑफर भी खरीद  सकते हैं, इसके अलावा  आपको इस फोन पर 750 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट(iPhone 15 ki keemat) भी दिया जा  रहा है, जिससे फोन की कीमत लगभग 52,599 रुपये हो जाती है। लॉन्च प्राइस से देखें तो फोन पर आप कुल 27 हजार रुपये तक बचा सकते हैं। इसके अलावा, अगर आपके पास कोई पुराना स्मार्टफोन है, तो आप उसे एक्सचेंज बोनस के लिए बदल सकते हैं। इन सभी  ऑफर्स को मिलाकर इस फोन  की कीमत 50,000 रुपये से कम हो जाती है।

iPhone 15 के जबरदस्त स्पेसिफिकेशन 


iPhone 15 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह फोन आपको  A16 बायोनिक चिप से लैस मिलता है।  जो गेमिंग, मल्टीटास्किंग या हैवी ऐप का यूज  करने के लिए बेस्ट माना जाता  है।  इस डिवाइस में 6.1-इंच का सुपर रेटिना XDR  का शानदार डिस्प्ले भी दिया गया है, जो आपको वाइब्रेंट कलर (iPhone 15 ke features)और शार्प विज़ुअल देता है, जो वीडियो देखने या Instagram पर स्क्रॉल करने के लिए एकदम सही है।


कैमरा भी बेहद शानदार
 इस शानदार फोन के कैमरें के बारे(iPhone 15 ka best cemra) में बात करें तो  iPhone 15 इसमें भी काफी आगे है क्योंकि इसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा और 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। इसका मतलब है कि आप कम रोशनी वाली जगहो में  मे भी काफी अच्छी तस्वीरें  और विडीयो बना सकते हैं,इस फोन का  अल्ट्रा-वाइड लेंस भी  बेहद ही  शानदार है, जो लैंडस्केप या ग्रुप फोटो के लिए बढ़िया है। 12MP का फ्रंट कैमरा भी उन लोगों के लिए एक बेस्ट है जो सेल्फी लेना या वीडियो कॉल करना पसंद करते हैं।

 

5G नेटवर्क स्पीड का मजा भी ले सकते हैं
यह शानदार फोन  5G नेटवर्क को भी सपोर्ट करता है, इसलिए आप इसमें फास्ट(iPhone 15 ki network speed) नेटवर्क स्पीड का मजा ले सकते हैं। साथ ही, आप फोन को एक बार चार्ज करने पर पूरे दिन गैंमिग खेलने का मजा भी ले सकते हैं, और यह MagSafe चार्जिंग को सपोर्ट करता है, जिससे बिना किसी परेशानी के अपने फोन को चार्ज करना बेहद सुविधाजनक होता है।

iPhone 15 की बेहतरीन  डील , 


50,000 रुपये से कम कीमत में मिलने वाला ये फोन (iPhone 15 ke price)आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। खासकर Apple की रेगुलर प्राइस को देखते हुए। इसमें सभी खूबियां हैं जैसे पावरफुल प्रोसेसर, शानदार कैमरे और एक धांसू डिस्प्ले। अगर आप iPhone अपग्रेड करने वाले हैं, तो Flipkart सेल के दौरान यह डील  आपके लिए एक सुनहरा मौका है।