{"vars":{"id": "115072:4816"}}

BSNL ने लॉन्च की 7 नई सेवाएं, अब देशभर में मिलेगी 5G सेवा

BSNL 5G Rollout : जैसा कि आप जानते हैं सभी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों जैसे जियो, एयरटेल और VI ने जबसे अपने प्लान्स महंगे किए हैं, ऐसे में कई लोग BSNL की ओर रुख कर रहे हैं। अपने यूजरबैस को बढ़िया बनाने के लिए BSNL भी इस मौके का फायदा उठाते हुए लगातार नए प्लान्स और सेवाएं पेश कर रहा है। ऐसे में अगर आप भी बीएसएनएल यूजर है तो ये खबर आपके लिए ही है। आइए जानते हैं इस बारे में खबर के माध्यम से 

 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : दरअसल, आपको बता दें कि बीएसएनएल अब पहले से बेहतर हो रहा है और अब वो 5G नेटवर्क भी लाने वाले हैं। अगर आप भी बीएसएनएल यूजर्स है तो आपको बता दें कि BSNL कुछ नए फीचर्स भी दे रहा है ताकि लोगों को नेटवर्क अच्छा लगे। हाल ही में (BSNL 5G Rollout)आपको बता दें कि BSNL ने 7 नई सेवाएं लॉन्च की हैं और 5G के बारे में एक बड़ा अपडेट दिया है। आइए जानते हैं इस बारे में खबर के माध्यम से विस्तार से।

BSNL 5G होगा रोलआउट


दरअसल, हाल ही में 7 नई सर्विस के शुभारंभ के दौरान, केंद्रीय संचार और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री, ज्योतिरादित्य एम। सिंधिया ने खुलासा किया कि बीएसएनएल 2025 में अपना 5G रोलआउट शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है। दरअसल,  बीएसएनएल ने भारत में अगली पीढ़ी की कनेक्टिविटी शुरू करने के लिए 3।6 गीगाहर्ट्ज और 700 मेगाहर्ट्ज दोनों बैंड पर अपने 5G रेडियो एक्सेस नेटवर्क (RAN) और कोर (BSNL new services)नेटवर्क की टेस्टिंग को पूरा कर लिया है।


BSNL 5G  की सेवा होगी उपलब्ध


अब आप BSNL 5G के साथ, सुपर फास्ट इंटरनेट का इस्तेमाल कर पाएंगे। आप वीडियो स्ट्रीम कर सकते हैं, ऑनलाइन गेम खेल सकते हैं और बिना किसी रुकावट के इंटरनेट ब्राउज कर सकते हैं। इसकी खास बात यह है कि BSNL ने 5G नेटवर्क(BSNL 7 new services) बनाने के लिए पूरी तरह से स्वदेशी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। कंपनी अब जल्द ही पूरे देश में 5G सेवाएं शुरू कराएगी।

ये 7 नई सर्विस  होंगी शुरू


Spam-Free Network: दरअसल, BSNL ने एक नई सर्विस शुरू की है जो आपके फोन पर आने वाले स्पैम मैसेज को रोकेगी।

नेशनल Wi-Fi रोमिंग:  इतना ही नहीं अब आप अपने BSNL फाइबर (BSNL New Logo launch)कनेक्शन के साथ देश भर में किसी भी BSNL वाई-फाई हॉटस्पॉट पर फ्री में इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

BSNL IFTV: बीएसएनएल अब कई और नई सुविधांए भी दे रहा है।बीएसएनएल (BSNL recharge plan)अब 500 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल घर बैठे देखने की सुविधा दे रहा है।

SIM Kiosk: अब आप BSNL का सिम कार्ड किसी भी समय और कहीं से भी आसानी से ले सकते हैं। इसके साथ ही BSNL ने आपदाओं के समय लोगों की मदद के लिए एक खास नेटवर्क बनाया है।

 

Disaster Relief Network: आपको बता दें कि बीएसएनएल ने सरकारी एजेंसियों के(BSNL New Logo launch) लिए एक स्केलेबल, सिक्योर नेटवर्क के साथ अपनी डिजास्टर रिस्पांस कैपेबिलिटी को बढ़ाने की भी घोषणा की है। टेल्को का कहना है कि यह नेटवर्क आपात स्थिति के दौरान चालू रहेगा, जब जरूरत होगी तो कवरेज बढ़ाने के लिए ड्रोन और बैलून-बेस्ड सिस्टम का इस्तेमाल किया जाएगा।

प्राइवेट 5G माइनिंग ऑपरेशन्स : सी-डैक के सहयोग से, बीएसएनएल (BSNL tariff plan)ने खास खनन क्षेत्र के लिए 5G कनेक्टिविटी शुरू की है। ये तो थीं कुछ खास सर्विस जो BSNL ने शुरू की हैं।  कंपनी के मुताबिक आने वाले समय में BSNL और भी कई नई और बेहतर सेवाएं शुरू करने की योजना बना रहा है।