{"vars":{"id": "115072:4816"}}

BSNL ने यूजर्स की कर दी मौज, मात्र इतने रुपये में मिल रहा 365 दिन की वेलिडिटी वाला धाकड़ प्लान

BSNL Prepaid Plans: आज के समय में हर युवा कीमत में एक अच्छा रिचार्ज प्लान करवाने के बारे में सोचता हैं। दिवाली के इस त्योहार पर कई कंपनीयों ने अपने रिचार्ज प्लानो की बेहद ही कम किमत में कर दी है। अगर आप भी कोई सस्ते रिचार्ज के बारें में सोच रहे हैं,तो ये खबर आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी। आइए जानते हैं इन रिचार्ज   के बारे में डिटेल से।
 

Trending khabarTV(ब्यूरो) : दिवाली के इस सीजन के चलते कई कंपनीयों ने अपने रिचार्ज प्लान की कीमत बेहद ही कम कर दी है।  इसी बात को ध्यान मे रखते हुए बीएसएनएल की कंपनी ने भी अपने रिचार्ज प्लान पर शानदार ऑफर दिया है। 365 दिनों की वैलिडिटी वाले अपने सबसे सस्ते प्लान की कीमत को और भी  बेहद कम कर दिया है और इस प्लान के साथ-साथ आपको अन्य ऑफर भी दिए है। 


BSNL 1999 Plan पर मिलने वाला डिस्काउंट 

 
1999 रुपये वाले इस बीएसएनएल के रिचार्ज पर आपको 100 रुपये का  डिस्काउंट (BSNL Diwali Offer Recharge discount) दिया जा  रहा है।  छूट के बाद अब इस प्लान को 1899 रुपये में  आप करवा सकते हैं। लाभ की बात करें तो इस प्लान के साथ यूजर्स को 600 जीबी हाई स्पीड डेटा और 365 दिनों की वैलिडिटी का फायदा  मिल रहा है।

 


Jio Plan  पर  मिल रहा हाई स्पीड डेटा

 

रिलायंस के साथ-साथ अब  जियो के पास भी 1899 रुपये वाला प्लान  है। ये प्लान 365 के बजाय 336 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान के साथ कुल 24 जीबी हाई स्पीड (Jio Plan par milne wala high speed data )डेटा, फ्री कॉलिंग और 3600 एसएमएस दिए  जा रहे हैं। साथ ही साथ इस  प्लान पर आपको  जियो टीवी, जियो क्लाउड और जियो सिनेमा जैसे ऐप्स पर आपको फ्री एक्सेस ऑफर भी मिल रहा  है।


Airtel 1999 Plan पर मिलने वाला फायदा

 
एयरटेल के पास प्रीपेड यूजर्स के लिए 1999 रुपये वाला एनुअल प्लान भी शामिल है जो 365 दिनों की वैलिडिटी ऑफर (Airtel 1999 Plan milne wala data) करता रहा है। 24 जीबी डेटा वाले इस प्लान के साथ हर रोज आपको 100 एसएमएस और अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग का फायदा भी मिल रहा है।