{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Bike care : बाइक से आने लगे काला धुआं, तो हो जाइये सवधान 

आज देश भर में यातायात का सबसे पसंदीदा साधन है बाइक, देश के अधिकतर लोगों के पास आज बाइक है | देश में 100CC से लेकर 650CC तक की बाइक्स की खूब बिक्री हो रही है | कई बार बाइक से काला धुआं आना शुरू हो जाता है जिसे हम सामान्य मानते हैं पर हम आपको बता दें की अगर आपकी बाइक भी काला धुआं छोड़ रही है तो आप सावधान हो जाएँ | हो सकती है ये दिक्कत 
 

Trending Khabar TV, Delhi : कई बार ऐसा देखने को मिलता है की बाइक कई बार बहुत सारा काला धुआं छोड़ने लगती है | बहुत सारे लोग इस चीज को सामान्य मानते हैं पर हम आपको बता दें की ये सामान्य नहीं है |अगर आपकी बाइक काला धुआं छोड़ रही है तो आपकी बाइक में बहुत सारी दिक्क्तें हो सकती है |  आइये जानते हैं क्या होता है काला धुआं छोड़ने का कारण | 

Fuel Mixture Issue 

बाइक का इंजन अगर सही तरीके से फ्यूल और एयर का मिक्सचर नहीं बना रहा है तो अधिक फ्यूल जलने लगता है, जिससे काला धुंआ निकलता है.
इसे ठीक करने का तरीका है कार्बोरेटर या फिर फ्यूल सिस्टम की जाँच करना | ऐसा करने से आप काले धुंए से बच सकते हैं 

BMW ने धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर किया लॉन्च, सिंग्ल चार्ज पर देगी 108 किलोमीटर की रेंज


 एयर फिल्टर ब्लॉक हो जाना

अगर बाइक का एयर फ़िल्टर ब्लॉक हो जाये तो भी बाइक काला धुआं छोड़ने लग जाती है तो इसके लिए आप समय समय पर बाइक के एयर फ़िल्टर को जरूर साफ करवाएं | 

ज्यादा इंजन आयल जलना 

कई बार बाइक का इंजन आयल लीक होकर फ्यूल में आना शुरू हो जाता यही | ऐसा होने से बाइक चलने पर कला धुआं छोड़ती है | यह समस्या पिस्टन रिंग्स या वाल्व सील्स के खराब होने से हो सकती है.
इसके लिए आप पिस्टन, रिंग्स की समय समय पर जाँच करें | 

BMW ने धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर किया लॉन्च, सिंग्ल चार्ज पर देगी 108 किलोमीटर की रेंज

स्पार्क प्लग हो जाए खराब 

स्पार्क प्लग अगर खराब हो जाए तो भी बाइक के अंदर से काला धुआं निकलना शुरू हो जाता है | इसके लिए आप समय रहते स्पार्क प्लग को जरूर साफ़ करें | 


अगर आपकी बाइक से काला धुआं निकल रहा है तो आप इसे इग्नोर न करें और इसे आम बात न समझें | कला धुआं निकलने से बाइक में कोई गंभीर समस्या हो सकती है इसलिए अगर आपकी बाइक से भी काला धुआं निकल रहा है तो आप जल्दी से जल्दी इसे मकेनिक को जरूर चेक करवाएं |