{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Best offer : आ गया गज़ब ऑफर, अब 6242 रूपए में मिल रहा iPhone 16 

कुछ दिन पहले iphone 16 लॉन्च हुआ था और इसके लॉन्च होते ही ग्राहकों के अंदर इसे खरीदने का क्रेज़ बढ़ता जा रहा है | अभी भी ग्राहक apple store के आगे इसे खरीदने के लिये लाइन लगा कर खड़े हैं | अगर आप भी iPhone 16 को खरीदने का प्लान बना रहे है तो हम आपको बता दें की यहां पर आपको ये फोन 6242 रूपए में मिल रहा है | आइये जानते है इस ऑफर के बारे मे
 

Trending Khabar TV, Delhi : दिवाली का त्यौहार आने वाला है और इस मौके पर apple अपने ग्राहकों के लिए बहुत शानदार ऑफर लेकर आया है | इस ऑफर के तहत iPhone, iPad, Mac, Apple Watch और अन्य उपकरणों पर आपको तुरंत कैशबैक मिल रहा है। इसके अलावा, iPhone खरीदने पर Apple आपको मुफ्त में Beats Solo Buds भी दे रहा है। आइए जानते हैं इन ऑफर्स के बारे में विस्तार से।

Cheap SmartPhone : मात्र 8000 रुपये में मिल रहा ये धांकड 5G समार्टफोन, शानदार कैमरे के साथ मिलने वाले हैं कई दमदार फीचर

अगर आप iPhone 16, iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro Max या iPhone 16 Plus खरीदना चाहते हैं, तो आपको ICICI Bank, Axis Bank और American Express के कुछ कार्ड्स से पेमेंट करने पर 5,000 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा। iPhone 14 और iPhone 14 Plus पर 3,000 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है, जबकि iPhone SE खरीदने पर 2,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। अगर आप No-Cost EMI का विकल्प चुनते हैं, तो आप केवल 6,242 रुपये प्रति माह की किस्त पर iPhone 16 खरीद सकते हैं।

यदि आप Apple Store से iPhone 15 खरीदते हैं, तो आपको मुफ्त में Beats Solo Buds भी मिलेंगे। यह ऑफर केवल 4 अक्टूबर तक है, और खास पैकेजिंग में उपलब्ध है जिसे आकिब वाणी ने डिजाइन किया है।

Mac खरीदने पर भी आपको कैशबैक मिल रहा है। MacBook Air (M3 चिप) 13” और 15” पर ₹10,000 का कैशबैक है, जबकि MacBook Air (M2 चिप) 13” पर ₹8,000 का कैशबैक मिलेगा। MacBook Pro 14” और 16” पर भी ₹10,000 का कैशबैक दिया जा रहा है। इसके अलावा, Mac Studio और iMac 24” पर भी ₹10,000 का कैशबैक है, जबकि Mac mini पर आपको ₹4,000 का कैशबैक मिलेगा।

Lava Agni 3 : आज लॉन्च होगा ये दमदार 5G फोन, कीमत और फीचर जान उड़ जायेंगे होश

नए 11-इंच और 13-इंच iPad Pro खरीदने पर 6,000 रुपये तक का कैशबैक मिल सकता है। iPad Air (11-इंच और 13-इंच) पर ₹4,000 का कैशबैक है, जबकि 10वीं पीढ़ी के iPad पर 2,500 रुपये का कैशबैक मिलेगा। iPad mini खरीदने पर आपको ₹3,000 का कैशबैक मिलेगा।

Apple Watch खरीदने पर भी कैशबैक का लाभ उठाया जा सकता है। Apple Watch Ultra पर ₹6,000, Watch Series 10 पर ₹4,000 और Watch SE पर ₹2,000 का कैशबैक मिलेगा। 

Apple AirPods खरीदने पर भी कैशबैक मिल रहा है। AirPods Max पर ₹4,000, AirPods Pro पर ₹2,000 और AirPods 4 पर ₹1,500 का कैशबैक मिलेगा। 

Apple HomePod खरीदने पर आपको ₹2,000 की छूट मिलेगी। 

Apple कुछ उत्पादों की खरीद पर मुफ्त में Apple Music, Apple TV+ और Apple Arcade की सेवाएं भी दे रहा है। HomePod या AirPods खरीदने पर 3 महीने का Apple Music फ्री मिलेगा। iPad या Mac खरीदने पर 3 महीने का Apple TV+ और Apple Arcade फ्री मिलेगा। किसी भी iPhone की खरीद पर आपको 3 महीने का Apple Music, Apple TV+ और Apple Arcade फ्री मिलेगा।

Lava Agni 3 : आज लॉन्च होगा ये दमदार 5G फोन, कीमत और फीचर जान उड़ जायेंगे होश