{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Best mileage bike : ये बाइक दे रही सबसे ज्यादा माइलेज, जम कर खरीद रहे ग्राहक 

आज जब भी आप कोई बाइक खरीदने जाते है तो सबसे पहले उस बाइक की माइलेज चेक करते हैं, देश में ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक्स की सेल ज्यादा होती है | आम तौर पर बाइक 50 या 60 KMPL की माइलेज देती है पर देश में एक ऐसी बाइक भी है जो 100KMPL से ज्यादा माइलेज दे रही है | आइये जानते है इस बाइक के बारे में विस्तार से
 

Trending Khabar TV, Delhi : अगर आप इस त्योहारी सीजन में कोई बाइक खरीदने जा रहे हैं और कोई ऐसी बाइक की तलाश कर रहे है जो ज्यादा माइलेज दे तो हम आपको एक ऐसी बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं जो कुछ समय पहले ही लॉन्च हुई है और उस बाइक ने लॉन्च होते ही ग्राहकों के दिलों में अपनी जगह बना ली है | हम बात कर रहे है Bajaj Freedom 125 बाइक की | यह बाइक दुनिया की सबसे पहली CNG वाली बाइक है | 

बजाज ने जब इस बाइक को मार्किट में उतारा तबसे ही इस बाइक की सेल लगातार बढ़ती जा रही है | ये बाइक ऐसे लोगों को ध्यान में रखकर बनाई गयी है जो कम से कम खर्च में ज्यादा दूरी तय करनी चाहते है | इस बाइक की शुरूआती कीमत 95000 रूपए है | 

26km की धाकड़ माइलेज के साथ 5.36 लाख की कीमत में मिल रही Maruti की ये कार, फीचर्स देखकर रह जाएंगे दंग


दो फ्यूल टैंक 

Bajaj Freedom 125 में आपको ड्यूल फ्यूल टैंक देखने को मिलते हैं| ये बाइक पेट्रोल और CNG दोनों पर चलती है | आप एक बटन दबा के CNG और पेट्रोल में शिफ्ट कर सकते है | सीएनजी का टैंक पेट्रोल टैंक के नीचे लगा है और देखने में ये बाइक बाकी बाइक्स से अलग नहीं लगती. हां, सीएनजी भरवाने का नोजल पेट्रोल के नोजल से अलग होता है क्योंकि सीएनजी को ज्यादा दबाव में रखना होता है. पेट्रोल टैंक की क्षमता 2 लीटर है और सीएनजी टैंक 2 किलो गैस भर सकता है.

देती है इतनी माइलेज 

माइलेज की बात करें तो ये बाइक सभी बाइक्स से ज्यादा माइलेज देती है | यह बाइक एक बार CNG भरवाने पर 213 किलोमीटर चल सकती है और पेट्रोल से 117 किलोमीटर | सीएनजी पर चलते समय इसकी माइलेज 102 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है, और पेट्रोल पर 64 किलोमीटर प्रति लीटर है.

26km की धाकड़ माइलेज के साथ 5.36 लाख की कीमत में मिल रही Maruti की ये कार, फीचर्स देखकर रह जाएंगे दंग


Bajaj Freedom 125 स्पेसिफिकेशंस 

बजाज फ्रीडम 125 में 125 सीसी का सिंगल इंजन है जो हवा से ठंडा होता है. यह इंजन 9.4 bhp की पावर और 9.7 Nm का टॉर्क देता है.  इस बाइक में आगे की तरफ टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और पीछे की तरफ मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है. ब्रेकिंग के लिए आगे की तरफ डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक है.  इस बाइक में 17 इंच के अलॉय व्हील लगे हैं.