{"vars":{"id": "115072:4816"}}

best CNG car launching : 5 स्टार रेटिंग में लॉन्च हुई ये धाकड़ कार, माइलेज भी जबरदस्त 

best CNG car launching : अगर आप कम कीमत में ज्यादा (best CNG car)माइलेज वाली कार खरीदना चाहते हैं तो ये जानकारी  हम आपके लिए ही लाए हैं। आज हम आपको भारत की सबसे सस्ती कारो के बारे में बताने जा रहे हैं। इन कार की कीमत कम होने के साथ ही ये बेहतर माइलेज देने में भी सक्षम हैं। आइए जानते हैं विस्तार से।

 

Trending khabar tv (ब्यूरो) :अगर आप भी एक ज्यादा माइलेज वाली कार खरीदने की सोच रहे हैं। तो हम आपको बता दें कि मार्केट में कई ऐसी कारें उपलब्ध हैं जो माइलेज के मामले में डिमांड में बनी रहती है। आज हम आपको ऐसी ही टॉप कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे कंपनी ने हाल ही में लॉन्च (best CNG car launching) किया था। इन कार की खरीद करने पर आप काफी पैसों की बचत कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि कौन-कौन सी कार  बेहतर माइलेज देने में मददगार साबित होती है। 

 

 

 

 

Maruti Swift की कीमत और फीचर 

मारुति सुजुकी की नई स्विफ्ट को ग्राहक खुब पंसद करते हैं ।माइलेज के मामले में ये नंबर वन कार है। जिसके कारण ये ग्राहको की डिमांड में भी काफी बनी रहती है। कंपनी का कहना है कि भले ही इस कार ने   डिजाइन के मामले में दिल ना जीता  हो पर माइलेज के मामले में इसने ग्राहको को अपनी और आकर्षित करने का काम किया है। जी हां इस लॉन्च हुई कारों में स्विफ्ट पेट्रोल सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार रही है। स्विफ्ट में 1.2-लीटर का 3-सिलेंडर, Z-सीरीज पेट्रोल इंजन(Maruti Swift KA ENGINE) लगा हुआ है ये इंजन  82PS की पावर और 112 Nm के  टॉर्क जनरेट करता है। कार में सेफ्टी के लिए काफी एडवांस फीचर भी आपको मिल रहे हैं। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स की सुविधा भी ग्राहको को मिल रही है।  इसका मैनुअल वेरिएंट 24.8kmpl और AMT वेरिएंट 25.75 kmpl का माइलेज देता है, जबकि इसका  CNG मॉडल  32.85 km/kg का है।  कार की कीमत को लेकर बात करते हैं तो इस धांसू कार को 6.49 लाख रुपये की शुरूआती कीमत(Maruti Swift की कीमत) पर खरीद कर घर ले जा सकते हैं।  

Honda Amaze का दमदार इंजन 

होंडा कार को खरीदने का मन बना रहे हैं तो होंडा कार्स इंडिया ने भारत में अपनी नई और एडवांस्ड होंडा अमेज को लॉन्च कर दिया है। इस कार इंजन इतना दमदार हैं कि किसी भी मौसम में इसका इंजन कमाल की परफोर्मेंस देने में सक्षम हैं। नए मॉडल में आने वाली कार अपने इंजन के नाम से जानी जाती है। यह कार माइलेज  के मामले में ग्राहको को निराश होने का मौका नहीं देती है। इसमें आपको कई शानदार फीचर(Honda Amaze ke features) भी मिल रहे हैं। कार का लुक और डिजाइन इतना खूबसूरत है कि ग्राहक इस कार और खिंचे आ रहे हैं। इस कार में जगह की कोई कमी नही  हैं। परीवार के 5 बड़े लोग इस कार में सफर आसानी  कर सकते हैं। कार में 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है जो 90hp की पावर से जनरेट करता है। कार में सेफ्टी के लिए   5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और CVT की भी सुविधा दी जा रही है।  इसका मैन्युअल वेरिएंट 18.65 kmpl की माइलेज देने में मददगार साबित होता है। कार में कई एडवांस फीचर भी आपको देखने को मिल जांएगे। वहीं CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से यह कार 19.46 kmpl की माइलेज ऑफर करती है। इस कार की कीमत (Honda Amaze  ke price)7.99 लाख रुपये से शुरू हो जाती है। 


Citroen Basalt का इंजन 


सिट्रॉन ने इस साल में लॉन्च की जाने वाली   पहली कूपे-SUV है। इस कार का इंजन (Citroen Basalt ka  engine)काफी दमदार हैं। ये कार दो इंजन के ऑप्शन में आपको खरीदनो को मिल जाती है। इसका 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है आपको मिल रहा है।  एक लीटर पेट्रोल में ये कार 18  किलोमीटर की माइलेज ऑफर करती है। जबकि इसका दूसरा 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन है। इस इंजन में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स की सुविधा दी गई है। सेफ्टी के तौर पर देखा जाए जो इसका इंजन 19.5 kmpl  के साथ टार्क जनरेट करता है। वहीं इस कार का 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स 18.7 kmpl तक की  माइलेज  देने में मददगार साबित होता हैं। लंबे सफर करने के दौरान इसका इंजन ग्राहको को निराश होने का मौका नहीं देता। इसकी कीमत के बारे में जिक्र करते हैं तो इस कार को आप 7.99 लाख रुपये की कीमत(Citroen Basalt ka rate) में खरीद कर अपना बना सकते हैं। कम कीमत में आने वाली ये कारें आपके लिए काफी बेस्ट हो सकती है। कार में आपको इंजन ही नहीं कई शानदार फीचर भी मिल रहे हैं।