{"vars":{"id": "115072:4816"}}

best car : लोन लेकर घर ले आएं Tata Punch धांसू कार, जानें कितनी देनी होगी डाउन पेमेंट

best car : Tata Punch खरीदने का प्लान कर रहे हैं और आपका बजट आपका साथ नहीं दे रहा है।  तो ये जानकारी हम आपके लिए लाए हैं। टाटा पंच (Tata Punch)बजट-फ्रेंडली कार की लिस्ट में आती है। अब आप इस कार को बड़ी आसानी से खरीद कर अपना बनाक सकते हैं। आइए हम आपको बताते हैं इस धांसू कार को आप कैसे कम कीमत में खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं विस्तार से।

 

Trending khabar tv (ब्यूरो) : भारत देश में कारो की डिमांड दिनों दिन बढती जा रही है। ऐसे में ग्राहाको की डिमांड भी बढ रही है। हर कोई कम कीमत में आने वाली कार की खोज मे रहता है। ग्राहको की डिमांड को नजर मे रखते हुए अब टाटा कंपनी बजट-फ्रेंडली धांसू कार को भारतीय बाजार में पेश कर दिया है। अगर आप इस कार  को खरीदने पर पूरे पैसे एक साथ नहीं भर सकते हैं तो कंपनी इस कार की खरीद पर ग्राहको को ईएमआई के जरीए भी खरीदने का मौका दे रही है। आइए जानते हैं कि इस कार को खरीदने पर मंथली ईएमआई कितनी देनी होगी।

 

 

 

 

 


हर महीने इतनी देनी होगी ईएमआई 
वहीं इस कार की कीमत की जानकारी पाते हैं तो टाटा पंच की 7.26 लाख (Tata Punch starting price)रुपये है। इस कार का इंजन दमदार और प्योर पेट्रोल  में है। बता दें कि ये किमत इस कार की  ऑन-रोड प्राइस कीमत है। इस कार को खरीदने के लिए आपको बैंक से 6.53 लाख रुपये का लोन मिलेगा। कंपनी जब आपको ये लोन देगी तब आपका सिवील स्कोर चेक किया जाएगा। अगर आपका सिविल स्कोर सही हुआ तभी आप इस लोन का फायदा उठा सकते हैं।  इस लोन पर लगने वाली ब्याज दर के मुताबिक आपको हर महीने एक तय अमाउंट EMI के रूप में बैंक में जा  कर ही देनी होगी। ऐसे आप इस कार को कम कीमत में खरीद कर घर ले जा सकते हैं। 

अगर आप टाटा पंच के इस पेट्रोल वेरिएंट को खरीदना चाहते हैं तो आपको इसकी खरीद करने के  66 हजार रुपये की डाउन (Tata Punch down payment)पेमेंट जमा करनी होगी टाटा पंच की खरीद पर अगर बैंक 9 फीसदी की ब्याज लगा रही है तो आपको इस पर  चार साल के  लिए लोन मिल रहा है। इस लोन को लेने के बाद आपको  हर महीने 14,850 रुपये तक की  किस्तों को भुगतान करना होगा। 


अगर यही लोन आप पांच साल के लिए करवाते हैं तो आपको ये 9 प्रतिशत  ब्याज पर  मिल जाएगा। इस में आपको हर महीने करीब 12,400 रुपये ईएकआई  के रूप में जमा करवानी होगी।  
वहीं अगर आप टाटा पंच को किस्तो (Tata Punch on EMI)के जरीए खरीदते हैं और आप इस पर  छह साल के लिए लोन ले रहे हैं तो आपको ये लोन चुकाने के लिए  मंथली  10,800 रुपये तक की किस्तो को भुगतान करना होगा। 
कुछ लोग तो टाटा पंच खरीदने के लिए सात साल के लिए लोन भी करवाते हैं। ऐसे में उन लोगाो को बैंक में हर महीने में 9,600 रुपये की कीमत (Cars under 7 lakh) किस्तो के रूप में चुकानी होगी। 

टाटा पंच की कीमत 


वहीं इस कार की कीमत को लेकर जानकारी लेते हैं तो टाटा पंच की कीमत में देश के अलग-अलग शहरो में अलग-अलग देखने को मिल  सकती है।  इसके साथ ही पंच पर मिलने वाले लोन की अमाउंट भी अलग हो सकती है। कार लोन पर लगने वाली ब्याद दर में अंतर आने पर इस कार की किस्तों  में भी कम ज्यादा का अंतर देखने को मिल सकता है। ऐसे में अगर आप कार की खरीद कर रहे हैं तो आपको कार पर मिलने वाले लोन की पूरी तरह से जानकारी पा लेना बेहद जरूरी हो जाता है।