{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Apple का गजब ऑफर: यूजर्स को अब रिपेयरिंग में नही देना होगा एक भी पैसा , फ्री में मिल रही सुविधा 

iPhone 14 Plus Camera : आज के समय में हर युवा आईफोन चलाने का शौकीन होता है। ऐसे में हम आपको आईफोन से जुड़ी कुछ खास बातों के बारे में बताने वाले हैं। जिन के बारे में आईफोन यूजर्स को भी बेहद कम मालूम है। हम आपको बताने वाले है की आईफोन की कंपनी अपने ग्राहकों के लिए एक खास ऑफर लेकर आई है। आइए जानते हैं इस खबर के माध्यम से मिलने वाले ऑफर के बारे में 
 

Trending Khabar TV (ब्यूरो)  : एप्प्ल की कंपनी दुनिया के सबसे महंगे स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी में से एक है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए एप्प्ल की आईफोन बनाने वाली कंपनी अपने आईफोन 14 प्लस  के लवर्स के लिए एक खास ऑफर लाई है। जिसमे फोन यूजर्स के फोन खराब होने पर आईफोन 14 प्लस यूजर्स को  कई  समस्यों का सामना करना पड़ता  है, इस ऑफर में आईफोन यूजर्स को फ्री में फोन ठीक (iPhone 14 Plus Camera)करवाने की सुविधा उपलब्ध करवाई है। आइये जानते है कंपनी द्वारा दिए गये बेहतरीन ऑफर के बारे में

एपल सर्विस प्रोगाम


2021 के बाद यह पहला मौका है, जब एपल ने इस तरह का सर्विस प्रोग्राम ग्राहकों के लिए शुरू किया है( 2021 में कुछ गीने चुने  iPhone 12 मॉडल्स के ईयरपीस स्पीकर में खराबी आई थी, जिसे ठीक करने के लिए यह प्रोग्राम शुरू किया गया था।  एपल का लेटस्ट सर्विस प्रोग्राम केवल आईफोन 14 प्लस मॉडल्स (iPhone 14 Plus)के लिए है, जो 10 अप्रैल, 2023 और 28 अप्रैल, 2024 के बीच बने हैं। सितंबर, 2022 में जब आईफोन 14 प्लस लॉन्च हुआ था, तब रियर कैमरा में प्रॉब्लम नहीं आई थी। मगर कुछ समय के बाद इसकी खराबी सामने आने लगी।

 

ऐसे कराएं फ्री में ठीक


अगर आप रियर कैमरा (iPhone 14 Plus rear camera repair free)प्रॉब्लम वाला आईफोन 14 प्लस चला रहे हैं, तो पहले यह चेक करें कि आपका आईफोन एपल सर्विस प्रोग्राम में शामिल है या नहीं। यह चेक करने के लिए आपको एपल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। यहां क्लिक करके भी आप एपल सर्विस प्रोग्राम पेज पर पहुंच सकते हैं। इस पेज पर आईफोन का सीरियल नंबर डालकर एलिजिबिलिटी चेक कर सकते हैं।

रिपेयरिंग का पैसा होगा वापिस


अगर यह कंफर्म हो जाता है कि आईफोन 14 प्लस के रियर कैमरा (आईफोन 14 प्लस कैमरा)में प्रॉब्लम है, तो एपल इसे फ्री में ठीक करेगा, बशर्ते आईफोन को किसी अन्य तरीके से नुकसान न पहुंचा हो। एपर रिटेल स्टोर या एपल रिपेयर सेंटर पर जाकर सर्विस का फायदा भी आप बखूबी  उठाया जा सकता है।

कंपनी ने वादा किया है कि यह प्रोग्राम एलिजिबल मॉडल्स को उनकी ओरिजनल पर्चेज डेट के बाद तीन सालों तक कवर करेगा। जिन लोगों ने रियर कैमरा की इस खास समस्या से संबंधित रिपेयरिंग के लिए पैसा दिया है, तो उनके रिक्वेस्ट करने पर(iPhone 14 Plus rear Camera free replacement) पैसा वापस दिया जाएगा।