{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Apple iPhone 16 Pro Max की कीमत में हुई गिरावट, यहां देखे तगड़ी डील

Apple iPhone 16 Pro Max : अगर आप आईफोन के शौकीन है तो ये खुशखबरी हम आपके लिए ही लाए हैं। क्या आप आईफोन खरीदने का मन बना रहे हैं और ऐसे में आपका बजट कम हैं। हम बता दें कि अब आप भी आईफोन (Apple iPhone 16 Pro Max) सस्ते दाम में खरीद कर अपना बना सकते हैं। आइए जानते हैं खबर में।
 

Trending khabar TV (ब्यूरो) : एपल फोन खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि कंपनी ने आईफोन(iphone 16 pro smart phone) सीरीज मार्केट में लॉन्च कर दी है। ऐसे में आप iPhone 16 या iPhone 16 Plus खरीदने का मन बना रहे हैं। लेकिन आप कम बजट की वजह से इसे खरीद नहीं पा रहे हैं।लेकिन अब आप इसे कम कीमत में खरीद कर अपना बना सकते हैं। फिल्पकार्ट इन फोन पर आपको काफी अच्छा डिस्काउंट दे रहा है। इसमें कई अनोखे फीचर भी मिल रहे हैं। आइए जानते हैं विस्तार से।

iPhone 16 Pro Max की कीमत 


Flipkart पर iPhone 16 Pro Max (256GB) Flipkart पर 1,37,900 (Apple iPhone 16 Pro Max ki keemat) रुपये में बेचा जा रहा है। जो नैचुरल टाइटेनियम फिनिश वर्जन में आपको खरीदने को मिल जाएगा। कम कीमत में इसमें आपको कई शानदार फीचर भी मिल रहे हैं। अगर आप फोन की खरीद करते हैं तो आपको इस पर  एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। जिसके जरिए फोन की कीमत आप और भी  कम करवा सकते हैं।  


iPhone 14 Pro Max के प्राइस


फ्लिपकार्ट (iPhone 14 Pro Max flipkart ki rate) में आप अगर iPhone 14 Pro Max को अच्छी कंडिशन में बदलवाते हैं तो आप इस पर   44,900 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इसके बाद iPhone 16 Pro Max आप 93,000 रुपये में खरीद सकते हैं। फोन का कैमरा भी काफी शानदार है। कम कीमत में ये फोन आपके लिए काफी कामगार साबित हो सकता है। ये फोन इस कीमत में ग्राहकों को भरभर के फीचर ऑफर कर रहा है।  

 

iPhone 14 Pro Max पर मिलने वाले ऑफर 


अबर आप इसे HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीदते हैं तो आपको इस  पर 5,000 रुपये तक की छूट को फायदा मिल रहा है। इससे फोन की कीमत  में और भी कटौती (iPhone 14 Pro Max par discount offer)हो जाती है। ऐसे में आप इस फोन को सिर्फ 88 हजार मेंद खरीद कर अपना बना सकते हैं। फोन की लुक और डिजाइन भी आपको काफी शानदार  मिल रहा है।

iPhone 16 Pro Max की डिस्पले


iPhone 16 Pro Max में  6-कोर GPU A17 Pro से 20% तेज है। और इसमें 15% अधिक स्पीड व 20% कम पावर खपत करता है। कम कीमत मे इसमें कई फीचर (iPhone 16 Pro Max ki dipaly) मिल रहे हैं। यह मशीन लर्निंग, तेज USB 3 स्पीड और ProRes वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है। इसमें 6.9 इंच का डिस्प्ले है, जो अब तक का सबसे बड़ा iPhone डिस्प्ले है। इसका वजन लगभग 227 ग्राम है और यह पतले बेजल्स और 120Hz प्रोमोशन ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले के साथ आता है। यह फोन A18 Pro चिपसेट पर चलता है, जिसमें दूसरी पीढ़ी के 3nm ट्रांजिस्टर शामिल हैं।

 

iPhone 16 Pro Max में फीचर 


iPhone 16 Pro Max में मशीन लर्निंग की मदद से बैकग्राउंड साउंड और स्पीच को अलग किया जा सकता है, जिससे स्टूडियो-जैसा अनुभव मिलता है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम मिल रहा  है। इसका 48MP का फ्यूजन कैमरा सेकंड-जेनरेशन क्वाड-पिक्सल सेंसर के साथ आता है, जो 48MP ProRAW और HEIF फोटो के लिए शटर लैग को खत्म करता है। इसमें वीडियो कैप्चर के लिए 4K120 का कैमरा(iPhone 16 Pro Max ka cmera) मिल रहा है। फोन में  48MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिल रहा है। इतना ही नहीं इसमें 12MP सेंसर और 5x टेलीफोटो लेंस (120mm फोकल लेंथ) भी मिल रहा है। Spatial Audio रिकॉर्डिंग और Audio Mix जैसे नए फीचर्स मिल रहे हैं।