Amazon Sale: Samsung Galaxy S22 5G पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, फीचर्स देख दीवाने हुए लोग
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : दिवाली की सेल भले ही खत्म हो गई हो लेकिन (smartphone discount offer)अमेजन के प्लेटफार्म पर ग्राहकों को स्मार्टफोन्स पर तगड़ी छूट अभी भी दि जा रही है। अमेजन सेल में ग्राहको को सैमसंग गलैक्सी के धांसू फोन पर छप्पर फाड़ डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस फोन के फीचर भी बेहद जबरदस्त है जिसे आप बेहद ही कम कीमत में घर ले जा सकते हैं। आइये जानते हैं नीचे खबर में इस फोन की पूरी डिटेल।
ये भी पढ़ें- Liquor Expiry date : 90 प्रतिशत लोग नही जानते, एक बार बोतल खुलने के बाद शराब कितने दिनों में हो जाती है खराब
Samsung Galaxy S22 5G के रेट
सैमसंग ब्रैंड के इस फोन के 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 72 हजार 999 रुपये में ग्राहकों के लिए (5g mobile)लॉन्च किया गया था। लेकिन अब ये फोन लॉन्च प्राइस से 36 हजार 432 रुपये की छूट के बाद 36 हजार 567 रुपये में आपको(samsung galaxy s22 price) मार्केट में मिल जाएगा। इस फोन की कीमत के बारे में बात करे तो इस फोन की ऑरिजनल कीमत लगभग 85,999 रुपये है। अगर आप पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं तो आप लोगों को 32 हजार 650 रुपये की एडिशनल छूट का फायदा मिलेगा।
Samsung Galaxy S22 5G के शानदार फीचर
इस सैमसंग के स्मार्टफोन में(samsung smartphone) आपको 120 हर्ट्ज डायनामिक एमोलेड 2X डिस्प्ले भी दिया गया है। इसके अलावा स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इस हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 1 चिपसेट भी आपको दिया जा रहा है। इस फोन के कैमरा (samsung s22 ke features)के बारे में बात करें तो फोन के पिछले हिस्से में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी (वाइड एंगल), 12 मेगापिक्सल (अल्ट्रा वाइड एंगल) और 10 मेगापिक्सल (टेलीफोटो कैमरा) सेंसर दिया भी गया है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 10 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर मिलता भी दिया गया है। इस फोन में 3700 एमएएच की दमदार बैटरी इस सैमसंग फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है।
ये फोन भी मिल रहे हैं कम कीमत में
अगर आप कम कीमत में फोन खरीदना चाहते हैं। तो आपके लिए सैमसंग (samsung s22 ki keemat)गैलेक्सी का ये फोन बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। 40 हजार तक के बजट (5G Mobiles under 40000)में आपको एम22 5जी के अलावा OnePlus 12R का 8 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी मिल जाएगा। वनप्लस ब्रैंड का ये फोन 37 हजार 999 रुपये में अमेजन पर बेचा जा रहा है।