{"vars":{"id": "115072:4816"}}

iPhone 16 Pro पर छप्परफाड़ डिस्काउंट, मिल रहा मात्र 58,330 रुपये में

Amazon Offer on Apple iPhone 16 Pro : आईफोन लवर्स के लिए गुड न्यूज है। दरअसल, ऐसे बहुत से लोग होते हैं जो आईफोन का शौक रखते हैं लेकिन महंगा होने के कारण इसे खरीद नहीं पाते हैं। ऐसे में  आगर आप ऐप्पल का लेटेस्ट iPhone 16 लेने का प्लान कर रहे हैं तो आपके पास सुनहरा मौका है। आपको बता दें कि इस समय यह स्मार्टफोन काफी कम कीमत पर मिल रहा है।आइए जानते हैं इस बारे में खबर के माध्यम से।

 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : इस फेस्टिवल सीजन में इस अक्टूबर और इस महिने काफी सेल देखने को मिल रही है। जहां कई प्रोडक्ट्स काफी सस्ते में मिल रहे हैं। आप जानते हैं कि इन सेल के दौरान स्मार्टफोन्स पर तो छप्परफाड़ ऑफर्स मिल रहे हैं। ऐसे में आप जानते हैं कि iPhone 16 को हाल ही में लॉन्च किया गया है। अगर आप भी बेहद कम कीमत में इस धांसू फोन को खरीदना चाहते हैं तो आइए इस (iPhone 16 Pro price)जानते हैं इस जबरदस्त ऑफर के बारे में खबर के माध्यम से।

iPhone 16 Pro की कीमत


ये बेहतरीन डील आपको अमेजन दे रही है। दरअसल, iPhone 16 Pro का 128GB व्हाइट टाइटेनियम वैरिएंट अब Amazon पर 1,19,900 रुपये में लिस्टेड है। अगर एक्सचेंज ऑफर का फायदा उठाएं तो कस्टमर्स अच्छी कंडीशन में iPhone 14 Pro Max (512 GB) को एक्सचेंज करके इस कीमत को काफी कम कर सकते हैं, जिससे इसकी कीमत में 53,200 रुपये तक की बचत होगी और (Apple iPhone 16 Pro Amazon Deal)कीमत 66,700 रुपये तक कम हो जाएगी। इतना ही नहीं क्रेडिट कार्ड का यूज करके 8,370 रुपये तक की एक्स्ट्रा छूट ले सकते हैं, जिससे कीमत 58,330 रुपये रह जाती है।


iPhone 16 Pro का कैमरा सैटअप


कैमरे की बात करें तो iPhone 16 Pro में कैमरा, प्रोसेसर, डिस्प्ले और काफी कुछ नया है। बता दें कि iPhone 16 Pro में 6।3 इंच का डिस्प्ले है, जबकि iPhone 16 Pro Max में 6।9 (Amazon Offer on Apple iPhone 16 Pro)इंच की बड़ी स्क्रीन है जो आज तक किसी भी iPhone पर सबसे बड़ी है।दोनों मॉडल पतले बेजल और 120Hz प्रोमोशन डिस्प्ले के साथ आते हैं। 

A18 Pro चिपसेट से हैं लैस


इतना ही नही इन प्रो सिरीज के डिवाइस में A18 Pro चिपसेट है, iPhone 16 Pro मॉडल में 2nd GEN के 3nm ट्रांजिस्टर हैं। 6-कोर GPU A17 Pro की तुलना में ये 20% फास्ट है, जिसमें 2 परफॉर्मेंस कोर और 4 एफिशिएंसी कोर हैं, आपको बता(iPhone 16 Pro offer) दें कि जो स्पीड में 15% सुधार करते हैं जबकि पावर कंजम्पशन 20% कम करते हैं।प्रो मॉडल के तो ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम में बड़ा अपग्रेड हुआ। यह फोन 4K120 वीडियो कैप्चर का भी सपोर्ट करता है।