{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Air conditioner : सर्दियों के मौसम में भी गर्मी का अहसास करवाएगा ये एयर कंडीशनर, नहीं पड़ेगी हीटर या रूम हीटर की जरूरत

Air conditioner : अगर आप भी सर्दी के मौसम में एयर (Air conditioner) कंडीशनर खरीदने को प्लान कर रहे हैं तो हम बता दें कि मार्केट में कई ऐसे धांसू एयर कंडीशनर उपलब्ध हो गए हैं। जो बजट में भी किफायती है। इनकी शास बात तो ये है कि ये एयर कंडीशनर आपके सर्दी और गर्मी दोनो में ही काम आएंगे। आइए जानते हैं किमत के बारे में खबर से।

 

Trending khabar tv (ब्यूरो) : सर्दियों का (Winter air conditioning system) सीजन आ गया है। ऐसे में अब  घरो में एयर कंडीशनर का यूज बढ़ जाता है। मार्केट में एक से बढकर एक धमाकेदार एयर कंडीशनर की एंट्री हो गई है।  जो कि सर्दी में और गर्मी दोनों ही मौसम  में  आपको खूब काम आने वाले हैं।  इनकी खरीद करना आपके लिए काफी बेस्ट हो सकती है। आइए जानते हैं कि ये एयर कंडीशनर सर्दी और गर्मी के मौसम में कैसे काम करते हैं। 

 

 

 

 

हॉट एंड कोल्ड एसी का यूज


सर्दियों का सीजन आ गया है।  अगर आप अपने आपको ठंड से बचाने के लिए रूम हीटर या गर्म हवा देने वाली एसी खरीदने का प्लान कर रहे है तो आपको बता दे कि  अब मार्केट में कई सारे ऐसे एयर कंडीशनर आ गए हैं, जो कि सर्दी में और गर्मी दोनों मौसम में काम करते हैं। ऐसे में अगर आपक मन एसी लेने का है तो  आपका काम दो अलग-अलग एसी खरीदने के बजाय एक ही  एयर कंडीशनर में चल जाएगा। यह भी बता दें कि सर्दियों के मौसम में जो एसी गर्माहट देते हैं और सर्दियों में कूलिंग करते हैं। उन्हे हॉट एंड कोल्ड एसी या इनवर्टर (Summer air conditioning system)एसी कहा जाता है। आपके लिए यह खरीदना एक दम सही हो सकते हैं।

 

जानें कैसे काम करते हैं AC


दोनों सीजन में काम करने वाले एसी ठंडी के मौसम में कंप्रेसर के जरिए बाहर की हवा को खींचता है और कमरे में गर्म करने में मददगार होता है। यह आपके कमरे को भी काफी समय तक गर्म करने में सक्षम हे।  वहीं, इनवर्टर तकनीक वाले एसी के बारे में बात करते हैं तो इनमें  में एक स्मार्ट(Winter air conditioning system Diagram) कंप्रेसर लगा  होता है, जोकि बाहर के तापमान के हिसाब से अपनी स्पीड से एडजस्ट करता है और गर्माहट पैदा करता है। इसके अलावा नॉर्मल हीटर के मुकाबले ये हॉट एंड कोल्ड एसी कम बिजली लेते हैं और कमरे को जल्दी से गर्म करते हैं। ऐसे में आपका बिजली का बिल भी कम आता हैं और इसका यूज भी आप आसानी से कर सकते हैं।

नॉर्मल AC से है काफी अलग


वहीं अगर हम नॉर्मल एसी को खरीदते हैं तो हम इसका यूज सिर्फ गर्मी के मौसम में ही कर सकते हैं। जबकि हॉट एंड कोल्ड एसी को गर्मी के अलावा सर्दियों में भी यूज किया जा सकता है।  इसके अलावा इस एसी में एनर्जी- एफिशिएंट हाई होने के कारण ये बिजली भी कम खर्च करते हैं। ऐसे में आपके कुछ पैसों की भी बचत हो जाती है। ये एयर कंडीशनर न केवल आपको ठंड के मौसम में गर्माहट देते हैं,  बल्कि गर्मियों के मौसम में भी बेहद (गर्माहट और कूलिंग एसी) कूलिंग देने का काम करते हैं।  इनको खरीदने पर फिर आपको किसी भी हीटर या रूम हीटर को खरीदने की जरूरत नहीं होगी ।