{"vars":{"id": "115072:4816"}}

2024 Honda Amaze :  नई डिजायर सेफ्टी में है बेस्ट कार, इंजन भी दमदार  

Honda Amaze ki mileage2024 Honda Amaze : हाल ही में लॉन्च हुई नई होंड अमेज धमाकेदार शानदार (Honda Amaze ke features) फीचर के कारण लोगो की चर्चा में बनी हुई है। इस कार में एक से बढ़कर एक शानदार फीचर ऐड किए गए है। माना जा रहा है इस शानदार का मुकाबला सीधा मारूति डिजायर से होगा। अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो कंपनी ने इस कार की खरीद पर 10 साल की वारंटी भी ऑफर कर रही है। आइए जानते है कार की  कीमत के बारे में खबर में। 

 

Trending khabar tv (ब्यूरो) : होंडा कंपनी भारत में सभी कार कंपनियों में (new Amaze)नंबर वन है। इस कंपनी की कार को  ग्राहक खूब पंसद करते हैं। अगर आप होंडा की कार को खरीदने का मन बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए फायदेमंद हो सकती है। बता दें कि इस कंपनी धांसू कार  होंडा अमेज को कुछ समय पहले ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। कुछ लोगो का कहना हैं कि नई अमेज एक वैल्यू फॉर मनी सेडान कार है। आइए जानते हैं विस्तार से। कार की कीमत से लेकर फीचर तक की जानकारी खबर के माध्यम से।  

 

 

 

 


दमदार इंजन और परफॉरमेंस

 

 


कार में दमदार इंजन भी आपको मिल जाता है। बता दें कि इस नई होंडा अमेज में 1.2 लीटर का इंजन दिया गया है जो 90 PS की पावर और 110 Nm का टॉर्क से जनरेट करता है। इसमें मैन्युअल और CVT ट्रांसमिशन की सुविधा भी दी गई है।  मैनुअल ट्रांसमिशन से 18.65 किलोमीटर तक की माइलेज (Honda Amaze ki mileage)देने में यह कार सक्षम है साथ ही   सीवीटी से इसे 19.46 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज मिलेगी। फिलहाल अमेज मैन्युअल को हमने टेस्ट किया। कार का इंजन दमदार होने के कारण इसका इंजन हर मौसम में बेहतर परफोर्मेंस देने में मददगार है।

 

कार में इंटीरियर, स्पेस 


यह एक लग्जरी कार है इस कार में सफर के आपको फ्रेश फील  करवाएगी। इस कार में जगह की कोई कमी नहीं है। इसका इंटीरियर, स्पेस और सीटें आपको पसंद आने वाली हैं। इसका 1.2Lपेट्रोल इंजन रिफाइंड है और स्मूथ काम करता है। शुरूआती पिकअप सात नहीं छोड़ता, लेकिन कई बार यह इंजन अंडरपावर महसूस करवा देता है, यह तब होता है जब आपका सामना कर्व या उबड़-खाबड़ रास्तों से होता है। ऐसे में आपको इस में ड्राइंव करने से पहले यह ध्यान में रखना चाहिए की आप खराब जगहों पर इस कार में सफर न करें।

 


नई अमेज में आरामदायक सीट 


नई अमेज कार भी आपके लिए बेस्ट कार है। इस कार की हैंडलिंग अच्छी है और हाई स्पीड पर भी गाड़ी पूरे कण्ट्रोल में रहती है।  इसके सस्पेंशन खराब रास्तों पर आसानी से निकल जाते हैं। इसकी राइड क्वालिटी शानदार है। सफ़र के दौरान कैबिन में शोर नहीं आता। कार की  सीटें भी कमाल की और बेहद  आरामयक है इसलिए लंबी दूरी का सफर तय करने पर आपको कोई परेशानी नहीं होगी।  सफ़र के दौरान पीछे वाली सीट पर बैठने पर आप  बेहतर कम्फर्ट महसूस करेंगे।  यह कार भले ही छोटी है पर ग्राहकों तक भी यह कार निराश होने का मौका नहीं देती। इसकी लम्बाई4 मीटर  है। 

सेफ्टी का पूरा ध्यान


कार में मिलने वाले फीचर की बात करते हैं तो इसमें आपको कई शानदार फीचर भी आपको देखनेा को मिल जाते हैं बता दे कि नई अमेज में सेफ्टी फीचर्स की कोई कमी नहीं है। इसमें Level-2 ADAS को भी ऑफर (ADAS in Honda Amaze) किया गया है, जो इस सेगमेंट में पहली बार किसी कार में दिया गया है। ड्राइव के दौरान यह अच्छे से काम करता है। आपको बता दें की ये कैमरा बेस्ड कार  है। सेफ्टी के लिए इसमें कई फीचर को ऐड किया है।


6 एयरबैग की सुविधा 


इस कार में  6 एयरबैग की सुविधा दी गई है। , थ्री पाइंट सीटबेल्‍ट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD, ट्रैक्‍शन कंट्रोल, एचएसए, ईएसएस, आइसोफिक्‍स चाइल्‍ड एंकरेज, रियर पार्किंग सेंसर को स्‍टैंडर्ड तौर पर दिया गया है। इसमें कार लोकेशन, जियो फेंस अलर्ट, ऑटो क्रैश नोटिफिकेशन, ड्राइव व्‍यू रिकॉर्डर, स्‍टोलन व्‍हीकल ट्रैकिंग, स्‍पीडिंग अलर्ट, अनऑथराइज्‍ड एक्‍सेस अलर्ट जैसे 28 से ज्‍यादा एक्टिव और पैसिव सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया गया है। फीचर  के मामले में यह कार अन्य कारों को पीछे छोड़ती है। इसका लुक (2024 Honda Amaze first drive)और डिजाइन इस कार बेहतर बनाता है। 


होंडा  डिजायर  का शानदार लुक और डिजाइन  


होंडा की कार लुक और डिजाइन के मामले में भी बेस्ट कार है। ऐसे में यह ग्राहको को भी निराशा का मौाका नहीं देती है कार का इंजन भी बेहद पावरफुल हैं। डिजाइन के मामले में इस बार होंडा ने बाजी मारी है। यह नई डिजायर से काफी प्रीमियम (honda amaze vs maruti Dzire)फील देती है। यह 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन के साथ आती है जबकि डिजायर में 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन लगा है। दोनों ही इंजन अच्छे है लेकिन अमेज का इंजन ज्यादा स्मूथ है। हाई स्पीड में इंजन शोर नहीं करता जबकि डिजायर का इंजन शोर करता है। माइलेज के मामले में डिजायर आगे है लेकिन रियल टाइम माइलेज चेक करना अभी बाकी है। अमेजन में प्रीमियम और सॉलिड बिल्ड क्वालिटी भी देखने को मिलती है। अगर आप एक अच्छी सेडान कार खरीदना चाहते हैं जो लंबे समय तक आपका साथ दें तो होंडा अमेज आपके लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है। इस कार को आप कम कीमत में खरीद कर घर ले जा सकते हैं।