{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Weather Update: दिल्ली-NCR में गरज चमक के साथ मूसलाधार बारिश का अलर्ट, IMD की चेतावनी 

Delhi NCR Latest weather Update: दिल्ली-एनसीआर के में मौसम लगातार अपने तेवर दिखा रहा है। आफत की बारिश के कारण कई सड़के (Delhi weather) जलमग्न हो गई है। इसी बीच  मौसम विभाग ने उत्तर भारत के कई इलाकों में रेड भी अलर्ट जारी किया है। फरीदाबाद (Faridabad weather) में सुबह से ही बारिश हो रही है। आइए खबर में विस्तार से जानते है मौसम का हाल-

 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में बादल छाए हुए हैं। दो दिन से रूक-रूक कर बारिश हो रही है। जिसके वजह से कई इलाकों में पानी भर जा रहा है और लोगों (Delhi NCR Weather) को पेरशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आज के लिए भी मौसम विभाग ने बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। बीते रविवार को रविवार सुबह से शुरू हुई बारिश दिनभर जारी रही। कई इलाकों में हल्की तो कुछ में तेज बारिश (Delhi rain alert) दर्ज की गई। इससे मौसम खुशनुमा हो गया। 

हालांकि, कई जगह लोगों को जलभराव के कारण परेशान भी होना पड़ा। लगातार बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने चेतावनी (IMD weather Forecast) जारी करते हुए उन इलाकों में जाने से बचने के लिए कहा है, जहां अक्सर जलभराव की समस्या होती है इससे अधिकतम तापमान 33 व न्यूनतम तापमान (IMD rain alert)  26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है।

Roti Making Tips : डायरेक्ट गैस की आंच पर रोटी सेंकते है तो जान ले नुकसान

 

इन इलाकों में बारिश का हाई अलर्ट


मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को मयूर विहार में 57 मिमी, आया नगर में 49.4, पालम में 38.7, लोधी रोड 30.8, सफदरजंग में 26.6, नजफगढ़ 25, पीतमपुरा 6.5, पूसा में 5.5, डीयू में 4 व रिज में 2.6 मिमी बारिश रिकॉर्ड (Delhi NCR Weather Update)  की गई। अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 31 डिग्री व न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। लोधी रोड सर्वाधिक गर्म इलाका रहा। यहां अधिकतम 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज (UP Weather Update) किया। रिज में 30.1, आया नगर में 29.4 व पालम में 29 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया। सबसे कम न्यूनतम तापमान रिज में 22.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
 

दिल्ली की सड़कें जलमग्न

 

राजधानी में हुई भारी बारिश से कई इलाकों में जलभराव हो गया। इन इलाकों में कई जगह सड़कें जलमग्न हो गई। गलियों में भी घुटनों तक (UP baarish)  पानी भर गया। इसके चलते रविवार के अवकाश के बावजूद लोग कई घंटे तक लोग घरों में कैद होने का मजबूर हो गए। कई जगह बारिश (IMD weather Update) व हवाओं के चलते पेड़ व दीवार गिर गईं।

 

'JOGI' गोरी नागोरी ने 'बीन बजा दे ओए जोगी' गाने पर किया कमरतोड़ डांस, भीड़ कंट्रोल करने के लिए बुलानी पड़ी पुलिस

 

यहां बारिश बनी आफत 

सड़कों पर पानी भरने के कारण लोगों को बसों में चढ़ने व उतरने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। दरअसल बस स्टाप के सामने पानी जमा होने से लोगों को बसों से पानी में ही उतरना पड़ा और वे पानी (c) से गुजरते हुए बसों में चढ़े। दूसरी ओर बारिश के दौरान श्यामनाथ मार्ग स्थित रेलवे कालोनी, मुंडका, डीडीए फ्लैट कालकाजी, मादीपुर जेजे कालोनी, वेस्ट पंजाबी बाग, डीटीसी कालोनी नानकपुरा, उत्तम नगर, हरी नगर, जीटीबी नगर (Noida weather) , रोहिणी में पेड़ गिर गए। कई जगह सड़कों पर जलभराव होने के कारण सड़कों पर गड्ढे भी हो गए। इस कारण कई बार जाम की स्थिति बनी।