{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Weather Update: जाते-जाते मानसून बरसा रही कहर, आखिर कब रूकेगा बारिश का दौर? IMD ने दिया अपडेट

Delhi ncr weather: मानसून के जाने का समय वैसा तो आ चुका हैं लेकिन इसके बावजुद भी मानसुन अभी जाने का नाम नहीं ले रही हैं। इसी के चलते आपको बता दें कि कईं जगहों पर मानसुन अभी तक रूकने का नाम नहीं ले रही हैं। मौसम विभाग ने इसे लेकर अपडेट जारी किया हैं आइए जानते हैं विस्तार से...
 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : 28 September Weather: मानसुन ने जाते समय में लोगों को काफी परेशान कर दिया हैं। यदि मौसम विभाग की दी हुई रिपोर्ट के मुताबिक बात करें तो मानसुन अभी जाने के मुड में नहीं हैं। देशभर के कईं राज्यों महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और बिहार में जबरदस्त बारिश हो रही है। इसी के चलते मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया हैं। क्योंकि कुछ राज्यों में मानसून अब बाढ़ का रूप भी ले चुकी हैं। मौसम विभाग ने मुख्य रूप से पटना के आपदा प्रबंधन को SOP के अनुसार अलर्ट जारी किया है।  वहीं राजधानी पटना के लोगों से भी सजग रहने का आह्वान किया गया है. यूपी में भारी बारिश के कारण यूपी के अयोध्या,अमेठी,कुशीनगर में आज स्कूल बंद रहेंगे. 


मौसम विभाग द्वारा बिहार के कईं जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया हैं। यूपी और राजस्थान में पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्रों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है. महाराष्ट्र में पिछले दिनों की भारी बारिश के बाद आज से मौसम में सुधार का अनुमान है. हिमाचल प्रदेश से मानसून अब लगभग जाने वाली हैं। IMD ने सितंबर के आखिरी हफ्ते में मानसून के उतरने का अनुमान लगाया था और अब दो दिन के येलो अलर्ट के बाद सोमवार से शुरू हो रहे हफ्ते में सातों दिन मौसम साफ रहने की संभावना जताई गई है. मानसून की विदाई की तारीख कंफर्म होते ही PWD, बिजली और पानी का काम देख रहे विभागों के लिए सुकून भरे दिन आने वाले हैं.


Delhi weather today: दिल्ली का मौसम

मौसम विभाग ने रिपोर्ट में बताया हैं कि आज का पुर्वानुमान के अनुसार दिल्ली मे हल्की गुलाबी ठंड के आसार हैं। राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के औसत तापमान से दो डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. मौसम विभाग ने दिल्ली में शनिवार को दिन में बादल छाए रहने का अनुमान जताया है. आज अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. राजधानी में सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर 83 प्रतिशत दर्ज किया गया.


केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPWD) के अनुसार, दिल्ली में सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 64 के साथ ‘संतोषजनक’ श्रेणी में रहा.

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘‘संतोषजनक’’, 101 से 200 के बीच ‘‘मध्यम’’, 201 से 300 के बीच ‘‘खराब’’, 301 से 400 के बीच ‘‘बहुत खराब’’ तथा 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है.

इन राज्यों में बारिश का अलर्ट -

युपी और राजस्थान के भी कुछ क्षेत्रों में बारिश का अलर्ट है. दिल्ली में वीकेंड पर अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री तक रहने की उम्मीद है. अगले हफ्ते यानी 29 सितंबर से 3 अक्टूबर (rainfall alert: 29 September to 2 November) तक आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश नहीं होगी. वहीं अधिकतम तापमान 37 तो न्यूनतम तापमान 23 डिग्री तक रिकॉर्ड हो सकता है. 

हरियाणा और पंजाब का आसमान साफ रहेगा. चंडीगढ़ में भी धूप खिलेगी. दोनों राज्यों में आज बारिश की संभावना नहीं के बराबर है. 29 से 3 अक्टूबर तक कमोबेश यही स्थिति बनी रहेगी.

पूर्वी यूपी के कई इलाकों में अगले दो दिनों तक भारी बरसात का अलर्ट (heavy rain alert) जारी किया गया है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में आज भारी बारिश के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी (Orange alert issued) किया गया है. वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए येलो अलर्ट जारी (Yellow alert issued for Uttar Pradesh) किया गया है. प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वीकेंड यानी शनिवार को कुशीनगर, महाराजगंज और उसके आसपास इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, जालौन और वाराणसी में बादल गरजने  और बिजली गिरने के भी आसार जताए गए हैं. जानकारी के मुताबिक मॉनसून के उसके अपने तय समय यानी 30 सितंबर तक विदा होने के आसार हैं