{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर के इन इलाकों में 2 दिन जमकर बरसेंगे बादल, जानिए अगले 5 दिनों के मौसम का हाल 

Delhi NCR latest Weather Update: देशभर में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। आपको बता दें, दिल्ली एनसीआर में आने वाले दिनों में बारिश का दौर (Delhi rain forecast) ऐसे ही जारी रहने वाला है। दरअसल, हाल ही में मौसम विभाग ने एनसीआर के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी (IMD rain alert) जारी की है। आइए खबर में विस्तार से जानते है कब और कहां होगी बारिश-
 

 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : राजधानी में हफ्ते के पहले ही दिन कई जगहों पर तेज बौछारें पड़ी। सुबह और दोपहर के समय अलग-अलग समय पर इन इलाकों में बौछारें हुईं। अगले दो दिन भी बारिश (Delhi NCR weather) की संभावना है। मौसम विभाग ने दोनों दिन के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं बारिश के बावजूद सोमवार को उमस काफी अधिक रही। इसकी वजह से लोग परेशान रहे। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को दिल्ली (IMD weather forecast) में 23 एमएम बारिश हुई। 

पालम में 2.2 एमएम, लोदी रोड में 20 एमएम, रिज में बूंदाबांदी, आया नगर में 8.5 एमएम, पीतमपुरा में 4.5 एमएम, मयूर विहार में 1 एमएम बारिश हुई। बारिश और बादलों की वजह से अधिकतम तापमान (IMD rain forecast) में रविवार की तुलना में करीब तीन डिग्री की गिरावट आई। अधिकतम तापमान सिमट कर 33.6 डिग्री रहा। यह सामान्य से एक डिग्री कम रहा। न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री रहा। यह सामान्य है। हवा में नमी का स्तर 71 से 100 प्रतिशत तक रहा।

Gold Silver Price Today: महीने के दुसरे दिन भी लुढक गया सोना, चांदी भी हुई इतनी सस्ती, जानिए आपके शहर के लेटेस्ट रेट

8 सितंबर ऐसा रहेगा मौसम का हाल

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार मंगलवार दिल्ली-NCR को बादल छाए रहेंगे। हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं। अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम (delhi weather)  तापमान 26 डिग्री रह सकता है। 3 और 4 सितंबर को हल्की से मध्यम बारिश होगी। दोनों दिन येलो अलर्ट जारी किया गया है। 4 सितंबर को अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रह सकता है। 5 से 8 सितंबर के बीच (IMD weather update) बादल छाए रहेंगे। हल्की बारिश होगी। अधिकतम तापमान 34 से 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 से 25 डिग्री रह सकता है।

Airtel और Jio ने ग्राहकों को दिया तोहफा, इस खास ऑफर में मिल रहा 100GB का FREE स्पेस

अगले तीन दिनों तक बारिश की चेतावनी

स्काईमेट के अनुसार मौसमी ट्रफ अब तक अपनी सामान्य स्थिति के दक्षिण में स्थित थी। अब यह ट्रफ कमजोर हो गई है और नई स्थिति बन रही है। राजधानी में बारिश की मुख्य वजह मॉनसून ट्रफ ही है। अब राजधानी (UP weather update) में वेस्टर्न डिस्टरबेंस और निम्न दबाव क्षेत्र के संयुक्त प्रभाव के कारण ट्रफ एक बार फिर दिल्ली-एनसीआर के करीब आ रही है। इसकी वजह से इस पूरे हफ्ते दिल्ली में बौछारें और हल्की बारिश चलती रहेगी। 5 सितंबर तक मध्यम बारिश (UP ka mausam)  की संभावना है। इसके बाद अगले तीन दिनों तक बारिश की तीव्रता कम हो जाएगी। आने वाले वीकेंड पर दिल्ली बादलों से घिरी रहेगी। मध्यम हवाओं के साथ छिटपुट बारिश की वजह से मौसम आरामदायक रहेगा। अगले हफ्ते से बारिश में काफी कमी आ जाएगी।