{"vars":{"id": "115072:4816"}}

UP Weather Today : यूपी में नहीं थम रही बारिश, जानिये कब रुकेगा ये दौर

Aaj Ka Mausam 5 September 2024 : यूपी के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। लखनऊ समेत पूर्वांचल के कई जिलों में आज और कल भारी बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट (UP me aaj ka mausam 5 September 2024) जारी किया है। बादल छाने के बाद एक दो बार गरज और चमक के साथ छींटे पड़ सकते हैं। आइए जानते हैं मौसम विभाग द्वारा जारी की गई ताजा जानकारी के बारे में।
 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में मानसून फिर एक्टिव हुआ है। इसी क्रम में 5 सितंबर को भी प्रदेश के दोनों हिस्सों में अनेक स्थान पर बारिश होने के आसार जताए (UP weather Update 5 september 2024) गए हैं। प्रदेश में 7 सितंबर तक ऐसे ही बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है। आइए जानते हैं कि आज यूपी में मौसम कैसा रहने वाला है। 

 


आज इन राज्यों में होगी बरसात


आपको बता दें कि आज यानि 5 सितंबर को आईएमडी ने पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर वर्षा व गरज के साथ छींटे पड़ने की (UP weather Update 5 September 2024) उम्मीद नजर आ रही है। वहीं चेतावनी जारी करते हुए इस बात का जिर्क किया गया कि सूबे में कई जगहों पर भारी बारिश होने की उम्मीद है। आईएमडी (UP weather Update) ने मुताबिक मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर, गोरखपुर, बांदा, महाराजगंज, देवरिया, कुशीनगर, इलाहाबाद, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी और सोनभद्र में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

 


7 सितंबर तक जारी रहेगा बारिश का दौर 


सितंबर माह की शुरुआत से ही बारिश का दौर जारी है। इस बीच मौसम विभाग यानि आइएमडी ने पूर्वानुमान जारी करते हुए 7 सितंबर तक बारिश का दौर जारी रहने की उम्मीद जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में यूपी के ज्यादातर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद (Heavy Rainfall in Western UP) जताई जा रही है। वहीं कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश की भी (today weather forecast) आशंका जताई गई है। प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी भागों में अभी मानसून सक्रिय रहने वाला है। हालांकि अभी मानसून की आखिरी तारीख को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।