{"vars":{"id": "115072:4816"}}

UP Monsoon Update : यूपी में इस दिन होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने दी जानकारी 

Aaj Ka Monsoon - उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों से गर्मी का कहर जारी है। वहीं, लोग मानसून का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में मौसम विभाग ने एक गुड न्यूज दी है। दरअसल, दो दिन बाद यूपी मानसून की बारिश होने वाली है। वहीं, इस दौरान कई इलाकों में झुलसा देने वाली गर्मी रहेगी। लगातार पड़ रही गर्मी की वजह से तापमान 50 डिग्री के करीब पहुंच गया है। आइए जानते हैं - कैसा रहेगा मौसम का मिजाज-

 

Trending Khabar TV (ब्यूरो)। किसानों से लेकर आम जनमानस मॉनसून (Monsoon update) और बारिश की ओर टकटकी लगाए बैठा है. आलम यह है कि अब तो भीषण गर्मी बर्दाश्त से बाहर हो गई है. इस बीच मौसम विभाग की तरफ से मॉनसून को लेकर राहत भरी खबर आई है. मौसम विभाग (IMD weather update) के मुताबिक अगले दो दिनों में बिहार के रास्ते वाराणसी में मॉनसून की एंट्री हो सकती है. 18-20 जून तक मॉनसून की वजह से कहीं रिमझिम फुहारें तो कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग के  (IMD Rain Alert) पूर्वानुमान के मुताबिक राजधानी लखनऊ वासियों को बारिश के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है. फिलहाल अगले तीन से चार दिन तक भीषण गर्मी से कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है. मौसम विभाग के मुताबिक लखनऊ में 24-25 जून के बीच बारिश हो सकती है. हालांकि पश्चिम यूपी में मौसम शुष्क रहेगा।


मौसम विभाग के पूर्वानुमान है कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो पूर्वांचल के रास्ते यूपी में प्रवेश करने के बाद मॉनसून (Kab aayega monsoon) चार पांच दिनों में उत्तर प्रदेश में एक्टिव हो जाएगा. उधर मॉनसून में देरी की वजह से धान की बोआई में भी देरी से किसानों की चिंता बढ़ गई है. कई जगह तो किसानों ने पम्पिंग सेट से बीज डाला है, लेकिन गर्मी के प्रकोप से बीज भी सुख रही है. अब किसानों को मॉनसून का बेसब्री से इंतजार है।


यूपी में 170 लोगों की मौत 


यूपी में पारा 44 से 47 डिग्री (UP ka temperature) के बीच बना हुआ है. इस दौरान लू और हीट स्ट्रोक से पिछले 24 घंटे में 170 लोगों की मौत हो गई. पूर्वांचल के चार जिलों में 50 लोगों की जान गई, जिसमें अकेले वाराणसी में ही 33 मौतें शामिल हैं. बुंदेलखंड क्षेत्र में तो 100 लोगों की मौत हो गई।