{"vars":{"id": "115072:4816"}}

September Weather: इस महीने में भी नहीं रूकेगा बारिश का दौर, मौसम विभाग ने लगाया पुर्वानुमान

September Weather: आपको बता दें कि मौसम विभाग ने पुर्वानुमान से बताया हैं कि कईं राज्यों में सामान्य से अधिक बारिश होने का अदेंशा जताया जा रहा हैं। वहीं अधिकांश क्षेत्रों में तापमान अधिक रहने की भी चेतावनी जारी कि गई हैं। आइए जानते हैं इस महीने के मौसम का अपडेट...
 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : weather update : सितंबर महीने की शुरुआत हो चुकी है. देश के कई राज्यों में मॉनसून की बारिश जारी है. अगस्त महीने में हुई जबरदस्त बारिश के बाद अब भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है सितंबर के महीने में भी देश के कई राज्यों में भारी बारिश का दौर देखने को मिल सकता है. आईएमडी का अनुमान है कि सितंबर में देश में सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग ने कहा है कि इस महीने में उत्तर पश्चिम भारत और आस-पास के इलाकों में एक बार फिर भारी वर्षा का दौर देखने के लिए मिल सकता है. जबकि, देश के अधिकांश हिस्सों में तापमान सामान्य से अधिक रहने का अनुमान भी जताया गया है. आशंका जताई गई है कि अनियमित मौसम के चलते फसलों को नुकसान पहुंचने का खतरा है. 

अधिकांश हिस्सों में सामान्य से ज्यादा तापमान का अनुमान -
इंडिया टूडे की एक रिपोर्ट के अनुसार सितंबर के महीने में जहां कई राज्यों में सामान्य से अधिक बारिश होने का अनुमान है वहीं अधिकांश क्षेत्रों में तापमान भी अधिक रहने का अनुमान लगाया गया है. इस दौरान देश के अधिकांश राज्यों में तापमान सामान्य से अधिक रहेगा. हालांकि, उत्तर-पश्चिम भारत, दक्षिणी प्रायद्वीपीय क्षेत्र और पूर्व-मध्य भारत के कुछ हिस्सों सहित कुछ क्षेत्रों में तापमान सामान्य के करीब या उससे थोड़ा कम रह सकता है. जबकि देश के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से थोड़ा अधिक रह सकता है. 


इन राज्यों में सामान्य से अधिक बारिश की संभावना -
पीटीआई के अनुसार आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि इस बार सितंबर के महीने में देश में औसतन 167.9 मिमी बारिश देखने के लिए मिल सकती है. जो इस महीने में होने वाली सामान्य बारिश से 109 फीसदी अधिक है. आईएमडी निदेशक ने बताया कि उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों के अलावा जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और मध्य प्रदेश के आसपास के क्षेत्रों सहित उत्तर पश्चिम के राज्यों में भारी बारिश हो सकती है. उन्होंने कहा कि देश के अधिकांश हिस्सों में इस महीने में सामान्य से अधिक बारिश होगी. 


सितंबर में अनियमित मौसम से फसलों को खतरा -
सिंतबर महीने के अंत में ला नीना की स्थिति सक्रिय होने की उम्मीद है. वर्तमान में, एल नीनो-दक्षिणी दोलन (ENSO) भूमध्यरेखीय प्रशांत क्षेत्र में एक तटस्थ चरण में है, लेकिन ला नीना के एक बार फिर से विकसित होने की संभावना बढ़ रही है. इस बीच हिंद महासागर पर भी जो स्थितियां बन रही हैं उससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस बार मॉनसून की अवधि लंबी रह सकती है. वहीं विशेषज्ञों का मानना है कि सितंबर महीने में होने वाली भारी बारिश से फसलों की कटाई पर असर पड़ सकता है और फसलों को नुकसान भी हो सकती है.