Agriculture News: किसानों को लहसुन और प्याज के बीज मुफ्त में दे रही सरकार, ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : दरअसल, आपको बता दें कि लहसुन के बढ़ते दाम और मांग को देखते हुए यूपी सरकार एक विशेष योजना लेकर आई है। जिसमें सरकार द्वारा लहसुन और प्याज की खेती के क्षेत्र में विस्तार करने के उद्देश्य से(free seed distribution)बीज वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया है।इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसानें को ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा।आइए विस्तार से खबर के माध्यम से जानते हैं कि कैसें आप इसके लिए पंजीकृण करा सकते हैं।
लहसुन की खेती के लिए बीज वितरण
आपको बता दें कि प्याज की खेती के लिए सामान्य वर्ग के किसानों के लिए 150 हेक्टेयर का क्षेत्रफल निर्धारित करने का निर्णय लिया है, जबकि अनुसूचित जाति के किसानों के लिए 50 हेक्टेयर का लक्ष्य रखा गया है। वहीं, दुसरी और जो भी किसान लहसुन(Farmers can get free seeds) की खेती कर रहे हैं उसके लिए सामान्य वर्ग के किसानों को 75 हेक्टेयर और अनुसूचित जाति के किसानों को 25 हेक्टेयर का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
किसानों को कर रही खेती की ओर प्रोत्साहित
अधिकारी का कहना है कि किसानों को अधिक से अधिक लहसुन और प्याज की खेती की ओर प्रोत्साहित करने कलिए सरकार की ओर से ये निशुल्क बीज देने का निर्णय लिया है।अगर आप एक किसान है और इसका फायदा उठाना चाहते हैं तो इसके (Kon se seed Free mil rhe)लिए सबसे पहले किसानों को बीज प्राप्त करने के लिए अपनी पहचान के दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, बैंक पासबुक, पंजीकरण की फोटो कॉपी और दो पासपोर्ट साइज की फोटो विभाग को प्रस्तुत करनी होगी, जिसके बाद उनहें इसका फायदा मिल पाएगा।
तुरंत कर सकते हैं निशुल्क बीज प्राप्त
जैसे ही पंजीकृण पूरा होता है वैसे ही किसान उद्यान विभाग में पंजीकरण कराकर तुरंत निशुल्क बीज प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए पंजीकरण कराने के लिए किसानों को अपने नजदीकी उद्यान विभाग कार्यालय में संपर्क करना होगा। विभाग ने किसानों की(Kaise kre free Seeds ke liye /registration) सुविधा के लिए दो मोबाइल नंबर भी जारी किए हैं, इस बारे में और जानकारी लेने के लिए किसान इन फोन नंबर पर कॉन्टेक्ट कर सकते हैं।