Rajasthan Weather: राजस्थान वालों बचके, जयपुर समेत इन जिलों में बारिश लाएगी सैलाब, IMD की चेतावनी
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : राजस्थान में चल रहा मानसून की तूफानी बारिश का सिलसिला आज भी जारी रहेगा। मौसम विभाग ने आज 15 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी (Rajasthan weather Update) किया है। इनमें 12 जिले पूर्वी राजस्थान और तीन जिले पश्चिमी राजस्थान के शामिल हैं। मौसम विभाग के अनुसार आज कोटा, उदयपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, बाड़मेर जालोर, सिरोही, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर (IMD rain forecast) और झालवाड़ में भारी बारिश की प्रबल संभावना है। इसके अलावा शेष राजस्थान में भी बादलों के बरसने के आसार हैं।
इन इलाकों में 4-5 दिनों तक भारी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल मध्य प्रदेश के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र बुधवार को कमजोर होकर साइक्लोनिक सर्कुलेशन में परिवर्तित हो चुका है। वह वर्तमान में दक्षिण पूर्वी राजस्थान (Rajasthan baarish) क्षेत्र के ऊपर स्थित है। इसके असर के कारण कई हिस्सों में बारिश देखने को मिल रही है। अगले 24 घंटों में एक और नया कम दबाव का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी में बनने की संभावना है। उसके असर से पूर्वी राजस्थान (IMD weather update) के अधिकांश भागों में आगामी 4-5 दिन मानसून सक्रिय रहने और कहीं-कहीं भारी बारिश की गतिविधियां जारी रहने की प्रबल संभावना है।
Wine Beer : पीने वाले जान लें कैसे उतरती है शराब, नहीं झेलनी पड़ेगी शर्मिंदगी
जोधपुर समेत इन इलाकों में अलर्ट जारी
पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी 3-4 दिन मेघगर्जन के साथ मध्यम से तेज बारिश हो सकती है। इस दौरान जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश (weather Update) होने की संभावना है। मौसम विभाग ने आज जैसलमेर और श्रीगंगानगर को छोड़कर प्रदेश के कुल 31 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इनमें 15 जिलों में मूसलाधार बारिश हो सकती है। बारिश के कारण पूरे प्रदेश (IMD rain alert) में मौसम में ठंडक बनी हुई है। बुधवार को सर्वाधिक 36.0 डिग्री सेल्सियस तापमान धौलपुर में किया गया है।
उदयपुर समेत इन जिलों में जबर्दस्त बारिश
बुधवार को उदयपुर और जोधपुर समेत कई इलाकों में जबर्दस्त बारिश हुई। इससे नदी नालों में फिर उफान आ गया। राजधानी जयपुर (Jaipur weather) में भी अच्छी बारिश हुई। भारी बारिश के कारण फिर कई लोग नदी नालों में बह गए। रास्ते अवरुद्ध हो गए। जगह-जगह जलभराव के कारण (weather today) लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।