Kal Ka Mausam 3 September 2024 : कल दिल्ली में होगी बारिश, वहीं यूपी में भी गरजेंगे मेघा
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : देशभर में मॉनसून के अंतिम दिनों में कई राज्यों में बाढ़ और तेज बारिश का सामना हो रहा है। गुजरात, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में बारिश (kal ka mausam kesa rahega) का अलर्ट जारी हुआ है। हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के चलते कई सड़कें बंद हुई हैं। यूपी के कई जिलों में भी बारिश की संभावना जताई गई है।
यूपी में कल जारी रहेगा बारिश का दौर
मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने के आसार है। साथ ही में 4 सितंबर को चेतावनी जारी करते हुए मौसम विभाग ने बताया है कि यूपी में कल (UP NCR rain alert) अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। IMD के अनुसार आने वाले 5 दिनों के दौरान सूबे के (UP ka mausam) अधिकतम व न्यूनतम तापमान में खास बदलाव नहीं नजर आने वाला है। साथ ही में आगरा, इटावा, औरैया, जालौन, झांसी, ललितपुर और महोबा में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
इन राज्यों में मुताबिक होगी बरसात
आइएमडी के मुताबिक आंध्र प्रदेश और ओडिसा के तट पर बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र और तीव्र होकर मार्क लोप्रशेर में बदल सकता है। जिसकी वजह से आने वाले (Rajasthan weather Update) 36 घंटों में इसके उत्तर पश्चिम की ओर आगे बढ़ने तथा तीव्र होकर डिप्रेशन बनने की प्रबल होने की उम्मीद है। इसके कारण पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, भरतपुर और जयपुर संभाग के कुछ भागों में आगले दो दिन के दौरान हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
गोवा समेत इन राज्यों में होगी बरसात
मौसम विभाग के अनुसार कल के दिन तेलंगाना में कई जगहों पर बिजली और तेज हवाओं के साथ गरज के साथ बारिश होने की उम्मीद है। जबकि बिहार, झारखंड, गुजरात क्षेत्र, कोंकण और गोवा, (tomorrow weather forecast) तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में अलग-अलग जगहों पर बिजली गिरने की संभावना है।