vegetable farming : इन सब्जियों की खेती बना देगी किसानों को अमीर, कम लागत में है मोटा मुनाफा

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : भारत देश में कई ऐसी सब्जियां हैं जिनकी कीमत बाजार में आसमान छूती है। वहीं इनकी डिमांड काफी की जाती है। इन सब्जियों की खेती कर किसान मोटी कमाई कर अपनी आर्थिक जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकते हैं। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि हमारे देश के बाजारों में सब्जियों की मांग खूब की जाती है। वहीं हम आपको तीन सब्जियों (vegetable farming benefits) की खेती करने की जानकारी देने जा रहे हैं जिसे कम समय और कम लागत में कर के किसान बंपर रिर्टन हासिल कर सकता है। आइए जानते हैं खबर में।
खेती से मालामाल
देश के किसानों में पिछले कई सालों से जागरूकता आई है तभी तो अब किसान कई तरह की फसलें उगा रहे हैं। किसान अगर आप कम पैसे लगाकर खेती से मोटी कमाई करने के बारे में सोच रहे हैं तो आज हम आपको बहुत ही अच्छा सब्जियों की खेती करने की राय देंगे जिसे कर आप कम समय में करोड़पति (sbji ki kheti karne ke fayede) बन सकते है। बता दें कि सब्जी उगाने का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है, जिसमें लागत भी कम आती है और कम समय में मोटी कमाई भी की जा सकती है इनकी बाजार में कीमत 1200-1500 रुपये प्रति किलो होती है कभी-कभी इनकी बाजार में कीमत 2000 रुपये किलो तक पहुंच जाती है।
शतावरी की खेती से होगी बंपर कमाई
शतावरी की सब्जी (asparagus curry farmimg benefites) भारत की सबसे महंगी सब्जियों में से एक सब्जी है, जिसकी बाजार में करीब 1200 रुपये से लेकर 1500 रुपये प्रति किलोग्राम के बीच कीमत पर बेची जाती है। ये सब्जी खाने में स्वादिष्ट तो होती ही हैं बल्कि इस सब्जी को खाने से कई तरह की बीमारियों से छुटकारा पाया जा सकता है। इतना ही नहीं शतावरी की सब्जी (asparagus curry) की डिमांड विदेशों में भी खूब की जाती है ऐसे में किसान इस सब्जी की खेती कर कम समय में मालामाल की सकती है।
बोक चाय की खेती कर देगी मालामाल
अब भारत देश में किसानों ने भी बोक चाय की खेती करना शुरू कर दिया है। बता दें कि बोक चाय एक विदेशी सब्जी (bok tea cultivation ) है। जिसकी कीमत काफी ज्यादा है। पहले इसकी खेती भारत देश में नहीं कि जाती थी। बाजार में इसका एक तना करीब 120 रुपये की कीमत में बेचा जाता है। किसान इस बोक चाय की खेती कम लागत में और कम समय में कर के मोटी कमाई कर सकता हैं।
चेरी की खेती किसानों का बना देगी करोड़पति
चेरी टमाटर (Tomato farming tips) की डिमांड भारतीय बाजार में खूब की जाती है। यह सब्जी स्वास्थ्य के लिए बहुत ही फायदेमंद होती है जिसके कारण बाजार में इसकी कीमत आम टमाटरों (Cherry cultivation) के मुकबाले काफी अधिक की होती है। वर्तमान में ये सब्जियां करीबन 350-450 रुपये प्रति किलो के भाव से बेची जाती है। किसान इन सब्जियों की खेती (Cherry tomato cultivation) कर कम समय में मोटी कमाई कर करोड़पति बन सकता है।