Movie prime

tree farming idea : इस पौधे की खेती करना है फायदेमंद, कम समय में पैसे की बारिश होने से किसान होंगे मालामाल 

tree farming tips : किसानों के लिए ये खबर बेहद काम की हो सकती है। ऐसे में अगर आप एक किसान हैं और कम समय में ऐसी खेती करने का मना बना रहे हैं जिसे कर आप कम समय में मोटी कमाई (agriculture with benifits)करने की सोव रहे हैं तो आज हम आपको ऐसी औषधि की खेती करने के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जो कम लागत में आपको मोटी कमाई करने की राह दिखाएगा। आइए जानते हैं विस्तार से।
 
tree farming idea : इस पौधे की खेती करना है फायदेमंद, कम समय में पैसे की बारिश होने से किसान होंगे मालामाल 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : बढ़ती मंहगाई के चलते किसान अपनी जरूरतों को पूरा करने में कभी कभार असमर्थ हो जाता है। वहीं वह खेती (tree farming in india) की करने के साथ ही पेड़ों की खेती करने के साथ ही साथ औषधियों की खेती करने का मन बनाता है ताकि वह कम समय और कम लागत में तगड़ा रिर्टन पा सके। वहीं हम आपको जाफर की खेती (Jafar's cultivation) करने की सलाह (tree farming tips) देने जा रहे हैं आइए जानते हैं इसे उगाने का सही तरीका।

जाफर पौधे की कीमत
जाफर की खेती कर किसान कुछ ही सालों मे बंपर कमाई कर सकता है। जाफर का पौधा 150 (jaafar plant price) में किसी भी नर्सरी में जाकर खरीदा जा सकता है। इसे उगा कर कुछ सालों में मालामाल बन सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इसकी मार्केट में काफी डिमांड होती है। ऐसे में किसान कम समय में तगड़ा रिर्टन हासिल कर सकते हैं।


नर्सरी से करें जाफर के पौधे की खरीद 
औषधीय गुणों से भरपूर यह फल न सिर्फ स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है, बल्कि किसानों के लिए कमाई का शानदार जरिया भी बन सकता है। अगर आप खेती किसानी से मुनाफा कमाने की सोच रहे हैं, तो जाफर का पौधा आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।  यह फल स्वाद और सेहत दोनों के लिए फायदेमंद (This fruit is full of medicinal properties) माना जाता है। इस फल का यूज सब्जियों में मसाले के रूप में किया जाता है। मार्केट में इसकी मांग खूब की जाती है।

समस्तीपुर की जलवायु में फायदेमंद है जाफर की खेती
अगर आप समस्तीपुर जिले में रहते हैं और ऐसे में एक किसान हैं तो ये जानकारी आपके लिए बेहद फायदेमंद हो सकती है। वहीं अगर आप  जफर की खेती  (Jafar's ki kheti) कर मोटी कमाई करना चाहते हैं तो ये पौधा आपको कुछ ही समय में मालामाल कर देगा। इस पौधे की खेती करने के लिए आपको लगभग 150 का खर्चा करना होगा। किसी भी नर्सरी में जाकर आप इसे आसानी से इस कीमत पर खरीद सकते हैं। कम लागत में की गई जाफर की खेती आपको काफी कम समय में तगड़ा मुनाफा देगी।

कहां से करें पौधे की खरीद
यह पौधा समस्तीपुर जिले (Climate of Samastipur) के रोसड़ा प्रखंड क्षेत्र में स्थित रोसड़ा बस स्टैंड के पास नारायण नर्सरी (Narayan Nursery) से आप इसे आसानी से खरीद  सकते हैं। यहां से किसान आसानी से 150 प्रति पौधा की दर से इसे खरीद कर खेती कर सकते हैं और अपनी वाटिका या खेतों में लगाकर कुछ सालों बाद अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। आप इसे कम जगह में भी उगा सकते हैं। 

कम समय में मिलेगी तगड़ी कमाई
बता दें कि जफर की खेती पहले अन्य राज्यों में ही की जाती थी, लेकिन जब उन्होंने वैज्ञानिकों से चर्चा (discussed with scientists) की, तो उन्हें बताया गया कि समस्तीपुर की जलवायु (Jafar's ki kheti karna ka trika) में भी इसकी खेती सफल मानी जाती है। इसके बाद उन्होंने यह पौधा समस्तीपुर जिले  में उपलब्ध करावाया। ऐसे में किसान इस पौधे को कम से कम 150 रूपये में इस पौधे की खरीद कर सकते हैं।  अगर किसान इस पौधे की खेती करना आज से ही शुरू कर देते हैं तो  जिस तरह से आम का फलन होता है उसी तरह से इसमें फलन शुरू हो जाएगा और किसानों को धनवान बनने से कोई नहीं रोक सकता।