Movie prime

Agriculture With Income : इस सब्जी की खेती दो महीनों में बना देगी लखपति, होगा बंपर उत्पादन

Agriculture News :जैसा कि आप जानते ही है कि किसानों के लिए सब्जियों की खेती शुरू से ही फायदेमंद रही है। अब किसान परंपरागत खेती को छोड़कर किसान इन दिनों सब्जियों की फसल कर रहे हैं। आज हम आपको ऐसी सब्जी की खेती के बारे में बताएंग जो किसानों को दो महिने में ही लखपति बना देगी। आइए जानते हैं इस बारे में खबर के माध्यम से।

 
Agriculture With Income : इस सब्जी की खेती दो महीनों में बना देगी लखपति, होगा बंपर उत्पादन

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : हम बात कर रहे हैं तोरई की खेती की।सब्जियों में तोरई एक नगदी फसल मानी जाती हैं। बारिश का मौसम तोरई की खेती के लिए सर्वोत्तम माना जाता है। इसकी खेती से किसान बरसात के मौसम में कम समय में ही मालामाल हो (Ridge gourd farming)सकते हैं। आइए जानते हैं इसकी खेती के बारे में।

 

कैसे करें तोरई की खेती


अगर आप इसकी खेती करना चाहते हैं तो सबसे पहले खेत को तैयार करने के लिए मिट्टी पलटने वाले हलो से गहरी जुताई कर लें, उसके बाद खेतों को कुछ दिनों के लिए खाली छोड़ दें, ताकि उसको अच्छे से धूप लग सकें। इसके बाद मृदा में खाद अच्छी तरह से मिलाने (Ridge gourd varieties)के लिए खेत में 15 से 20 टन गोबर की पुरानी खाद प्रति हेक्टेयर के हिसाब से डाल कर खेत की हल्की जुताई करें ।इसके बाद खेत में रोटावेटर लगा कर मृदा को भुरभुरा कर लें।


तोरई की खेती के लिए करें उपयुक्त भूमि तैयार


आपको बता दें कि इन सबके बाद आखरी जुताई के समय मिट्टी में एन।पी।के। की 25: 35:30 किलो ग्राम मात्रा को छिटकवा विधि से खेत में डालें।इसके बाद पाटा लगाकर मृदा को समतल कर दें।अब खेत में 2।5 x 2 मीटर की दूरी पर 30 सेमी x 30 सेमी x 30 सेमी आकार(How to do ridge gourd cultivation) के गड्ढे खोदें और बेसिन बनाएं तथा तथा बीजों को लगाएं।

 


इसकी बुवाई के लिए कौन सा समय है उचित


इसकी की बुवाई का समय अलग-अलग होता है। ग्रीष्मकालीन फसल की बुवाई का समय जनवरी एवं बरसात के मौसम की फसल के लिए जुलाई माह उचित होता है।ये गर्मी और बरसात दोनो मौसम के लिए उचित मानी जाती है।इस फसल की खेती से आप कम समय में(ridge gourd cultivation) लखपति बन सकते हैं।


रोपाई के बाद लगता है इतना समय


अगर आप भी इसकी खेती कर रहे हैं तो बता दें कि तोरई की उन्नत किस्मो को बीज रोपाई के बाद कटाई के लिए तैयार होने में 70 से 80 दिन का समय लग जाता है।अगर आप बीज के रूप में फसल प्राप्त करना चाहते है, तो उसके लिए आपको फल के पकने तक इंतजार(Agriculture With Income) करना होता है। इसके अलावा बता दें कि इसके फलो की तुड़ाई कच्ची अवस्था में की जाती है, जिसका इस्तेमाल सब्जी के रूप में करते है।