Aaj ka mandi bhav : धान की कीमतों को लेकर जारी हुआ बड़ा अपडेट, बेचने से पहले जरूर चेक कर ले नए भाव
Trending khabar tv (ब्यूरो) : भारत में सबसे ज्यादा पैदा की जाने वाली फसल बासमती चावल (धान) की है। कृषि उत्पादों में बासमती चावल सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। इसलिए बासमती धान की खेती अधिक मात्रा में की जाती है। भारत में लगभग दो मिलियन हेक्टेयर में इसकी खेती की जाती है। जिनमें से करीब 95 फीसदी एरिया में सिर्फ तीन किस्मों का ही कब्जा है। जिनमें पूसा बासमती 1121, 1509 और 1401 शामिल हैं। दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की प्रमुख धान उत्पादक मंडियों में बासमती धान 1509, 1401, 1121 सहित अन्य धान की किस्मों का हाजिर बाजार भाव जारी कर दिए गए हैं।
जानिए किस मंडी में कितना रेट?
आज फ़तेहाबाद मंडी में धान 1121 की कीमत 115 रुपये और 1718 की कीमत 295 रुपये तक बढ़ी है।
1121 किस्म के धान का भाव नजफ़गढ़ मंडी में 4,225 रुपये, खरखौदा मंडी में 4,051 रुपये, और हांसी मंडी में 4,050 रुपये है।
1509 किस्म के धान का भाव गोहाना मंडी में 3,353 रुपये, मतलोडा मंडी में 3,672 रुपये, नजफ़गढ़ मंडी में 3,125 रुपये, सफ़ीदों मंडी में 3,414 रुपये, झज्जर मंडी में 3,270 रुपये, हापुड़ मंडी में 3,101 रुपये, और नूह मंडी में 3,100 रुपये है।
1718 किस्म के धान का भाव मतलोडा धान में 3,850 रुपये, गोहाना मंडी में 3,771 रुपये, सफ़ीदों मंडी में 3,651 रुपये, और रोहतक मंडी में 3,625 रुपये है।
1121 हाथ भाव की टॉप 7 मंडियां: मतलोडा मंडी में 4400 रुपये, पिल्लू खेड़ा में 4327 रुपये, समालखा में 4271 रुपये, बेरी में 4271 रुपये, रोहतक में 4261 रुपये, झज्जर में 4251 रुपये, और नरेला में 4250 रुपये
जुलाना मंडी में धान की कीमतें इस प्रकार हैं:
जुलाना मंडी में धान 1509 किस्म की कीमत 2,750 रुपये से लेकर 2,910 रुपये प्रति क्विंटल है।
जुलाना मंडी में धान 1121 किस्म की कीमत 3,410 रुपये से लेकर 4,210 रुपये प्रति क्विंटल है।