Weekend Trip : शॉर्ट ट्रिप के लिए दिल्ली की ये डेस्टिनेशन है एकदम बेस्ट, फटाफट बना लो घूमने का प्लान
Trending Khabar tv (ब्यूरो) : दिल्ली में तो घूमने लायक कई जगहें है। ये अपनी ऐतिहासिक चीजों की वजह से कहीं ज्यादा फेमस है। ऐसे में अगर आप अक्टूबर के (small trip in delhi)महीने में दिल्ली के आसपास घूमने का प्लान बना रहे हों तो इन जगहों पर यात्रा जरूर करें। यहां की खूबसूरती आपकी ट्रिप को यादगार बना देगी। मानसून खत्म होने से पहले आपको एक बार इन जगहों (Delhi me ghumne ki jagah)पर जरूर यात्रा करनी चाहिए ।
उदयपुर में बन जाएगी ट्रिप यादगार
बता दें कि अगर आप 2 से 3 दिन ट्रिप पर जाना चाहते हैं तो उदयपुर भी एक बेहतर ऑप्शन हैं। राजस्थान का ये शहर एक लोकप्रिय पर्यटक स्थान है। यहां आपपिछोला झील, सिटी पैलेस, सज्जन गढ़ पैलेस, फतह सागर झील, बड़ा(Short Trips near Delhi) महल, महाराणा प्रताप स्मारक, विन्टेज कार म्यूज़ियम, दूध तलाई म्यूजिकल गार्डन, जयसमंद झील जैसी कई जगहें को एक्सपरो कर सकते हैं।यहां आपकी ट्रिप यादगार बन सकती है।
ऋषिकेश के खूबसूरत नजारें
इसके अलावा आप ऋषिकेश भी जा सकते है। आप यहां पर पहाड़ों के नजारे और प्रकृति के खूबसूरत नजारों का आनंद ले सकते हैं। बता दें कि 2 से 3 दिन की ट्रिप के लिए ये जगह भी एकदम परफेक्ट रहेगी। यहां पर आप सबसे प्रसिद्ध त्रिवेणी घाट, राम झूला, लक्ष्मण झूला नीलकंठ महादेव मंदिर, (Short Trips from Delhi)तेरा मंजिल मंदिर दर्शन के लिए जा सकते हैं। इतना ही नहीं आप ब्यासी जा सकते हैं ये ऋषिकेश के पास एक छोटा सा गांव है जो घूमने के लिए बहुत अच्छी जगह है।
देहरादून भी है बेस्ट
अगर आप दिल्ली से कुछ घंटो की दुरी पर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो देहरादून भी एक बेहतर ऑप्शन है। यहां पर मालसी डियर पार्क, रोबर्स केव, फन वैली, आसन बैराज, शिखर (Short trips in India)फॉल, आनंदवन, सहस्त्रधारा, पलटन बाजार, तपोवन भी देहरादून में खूबसूरत और शांत पर्यटन स्थलों में से एक है।मानसून खत्म होने से पहले एक बार आपको जरूर प्लान करना चाहिए।