LPG Price From 1 August : 1 अगस्त से इतने में मिलेगा गैस सिलेंडर, जान लें यह जरूरी अपडेट
Financial Rules Changing From 1 August : हर माह की 1 तारीख से कोई न कोई फाइनेंसियल रूल चेंज हो ही जाता है। अब 1 अगस्त से भी पैसों से जुड़े कई नियम बदलने जा रहे हैं, इनमें गैस सिलेंडर के रेट से जुड़ा नियम भी शामिल है। अगस्त की पहली तारीख से और भी कई नियम बदलने वाले हैं, जिनका सीधा असर आम लोगों की जेब पर पड़ेगा। आइये जानते हैं लेटेस्ट अपडेट इस खबर में।
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : 31 जुलाई के बाद यानी 1 अगस्त से कई वित्तीय नियमों का बदला (Financial Rules Changing from August 2024) जाना तय है। इनमें बैंक से लेकर घरेलू उपयोग के गैस सिलेंडर तक के नियम शामिल हैं। इन नियमों के बदलने से सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ेगा।
एलपीजी सिलेंडर की जानिये कितनी हो जाएगी कीमत
आपको बता दें कि हर महीने की पहली तारीख को (Money Rules Changing From 1 August 2024)तेल कंपनियां कमर्शियल और घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों की समीक्षा करती हैं। जुलाई में सरकार ने सिलेंडर की कीमतों में कटौती कर दी थी। इसलिए अब फिर उम्मीद जताई जा रही है कि इस महीने भी सरकार सिलेंडर के दाम कम कर सकती है।
इस बैंक के क्रेडिट कार्ड के नियमों में होगा बदलाव
HDFC Bank की ओर से क्रेडिट कार्ड उपयोग करने वालों को झटका दिया गया है। इन नियमों में 1 अगस्त से बदलाव करने का बैंक की ओर से ऐलान किया गया है। अब एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट करने से लेकर CRED, Cheq, MobiKwik, Freecharge जैसे थर्ड पार्टी ऐप के इस्तेमाल करने पर ट्रांजेक्शन राशि पर एक फीसदी चार्ज देना होगा। इसकी सीमा 3000 रुपये तक की तय की गई है। वहीं, 15000 रुपये से अधिक के फ्यूल ट्रांजेक्शन पर आपको एक फीसदी सर्विस चार्ज देना होगा।
गूगल मैप्स की सर्विस सस्ती
1 अगस्त गुरुवार से भारत में गूगल मैप्स की सेवाएं सस्ती होने जा रही हैं। अब गूगल मैप्स की सर्विस पर 70 फीसद कम शुल्क लगेगा। सबसे बड़ा परिवर्तन यह होगा कि अब गूगल सर्विस के लिए शुल्क डॉलर के बजाय रुपये के रूप में देना है।
बैंकों की अलग-अलग दिनों में रहेगी छुट्टी
अगस्त माह में अलग-अलग दिनों में बैंकों में छुट्टियों (Bank Holidays in August)की भरमार रहेगी। अगस्त में 31 दिन में से कुल 14 दिन तक बैंक बंद रहेंगे। यानी लगभग आधा महीना ही बैंक खुलेंगे। इसमें जन्माष्टमी से लेकर स्वतंत्रता दिवस तक की छुट्टी शामिल हैं। जन्माष्टमी पर भी बैंक (Bank Holidays List)बंद रहेंगे। इसलिए आपको बैंक का कार्यदिवस देखकर ही घर से निकलना होगा, नहीं तो छुट्टी के कारण वापस ही लौटना पड़ेगा।
आईटीआर कल तक कर दें फाइल
फाइनेंशियल ईयर 2023-24 और असेसमेंट ईयर 2024-25 का रिटर्न (ITR)फाइल करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई है। इसके बाद 1 अगस्त से 31 दिसंबर के बीच रिटर्न फाइल करने पर आपको 1,000 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक का फाइन चुकाना होगा। यानी आईटीआर फाइल करने पर पेनल्टी देनी पड़ेगी।