Movie prime

HDFC बैंक ने कर दी ग्राहकों की मौज, इस स्पेशल FD स्कीम में आज ही करें इनवेस्ट, मिलेगा डबल फायदा

Fixed deposit: ग्राहकों को सुविधाएं व नई नई योजनाएं देने के लिए HDFC बैंक तरह तरह की स्कीम लाता रहता हैं। इसी के चलते हम आपको बताने जा रहे हैं कि हाल ही में HDFC Bank 2 साल और 11 महीने (35 माह) के एफडी पर आम निवेशकों को 7.35% की दर से ब्याज दे रहा है। आइए जानते हैं इसकी पूरी डिटेल...
 
HDFC बैंक ने कर दी ग्राहकों की मौज, इस स्पेशल FD स्कीम में आज ही करें इनवेस्ट, मिलेगा डबल फायदा

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : fixed deposit interest rates: जब भी बचत की बात आती है, तो आम आदमी के दिमाग में अक्सर फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) का ख्याल आता है। FD को एक सुरक्षित निवेश विकल्प माना जाता है, जो गारंटीड रिटर्न देता है। अगर आप FD में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं, तो यह जानकारी आपके लिए मददगार हो सकती है।

निवेशकों को FD में निवेश (Investing in FD) करने से पहले अलग-अलग बैंकों द्वारा दी जाने वाली ब्याज दरों की तुलना करनी चाहिए। हम आपको आज एचडीएफसी बैंक के स्पेशल  FD स्कीम (HDFC Bank Special FD Scheme) के बारे में बता रहे हैं। बैंक 2 साल और 11 महीने (35 माह) के एफडी पर आम निवेशकों को 7.35% की दर से ब्याज दे रहा है। वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को 7.85% की दर से ब्याज दिया जा रहा है। 


100000 रुपये करेंगे तो कितना मिलेगा -
अगर आप एचडीएफसी बैंक के 2 साल और 11 महीने वाले निवेश में 1 लाख रुपये निवेश करेंगे तो आपको मैच्योरिटी पर कुल 121307 रुपये मिलेंगे। यानी आपको 21307 रुपये ब्याज मिलेगा। वहीं, अगर अगर कोई वरिष्ठ नागरिक इस स्कीम (Senior citizens scheme) में निवेश करेंगे तो उनको मैच्योरिटी पर 122748 रुपये मिलेंगे। 

55 महीने की दूसरी स्पेशल एफडी स्कीम (Special FD Scheme)
अगर आप लंबी अवधि के लिए निवेश करना चाहते हैं तो एचडीएफसी बैंक की 4 साल, 07 महीने (55 माह) की एफडी स्कीम में आम लोगों को 7.40% की दर से ब्याज और वरिष्ठ नागरिकों को 7.90% की दर से ब्याज मिल रहा है।