Gold Buying Tips: सोना गुम होने और चोरी होने पर भी पूरे पैसे मिल जाएंगे वापस, बस करना होगा ये काम
Gold Buying Tips: सोने के चोरी होने या फिर खो जाने के डर से अगर आप सोना नहीं खरीदते हैं तो ये आपकी एक बड़ी गलती हो सकती है। दरअसल आपको बता दें कि सोने के चोरी होने या खो जाने या फिर प्राकृतिक आपदा (Natural Calamity) के चलते गोल्ड का नुकसान होने पर आपको पूरे पैसे मिल सकते हैं।
Trending Khabar TV (ब्यूरो) - Gold Buying Tips: पुराने समय से ही सोना यानी गोल्ड खरीदना और उसमें निवेश करना एक अच्छा ऑप्शन माना गया है। भारतीय महिलाओं के बीच सोने के आभूषणों को पसंद किया जाता है। समय के साथ-साथ सोने की कीमतों में बदलाव हुआ है और इसे घर पर सुरक्षित रखना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हो गया है। ये ही कारण है कि लोग सोने से बने आभूषणों में पैसे निवेश (Gold Investment Tips) करने से घबरा जाते हैं।
बैंक लॉकर में भी गोल्ड को खरीदकर सुरक्षित रखने का सोचते हैं तो ये ही चिंता रहती है कि उनका गोल्ड वहां सुरक्षित रहेगा भी या नहीं? अगर आप भी इन सभी वजह या सोने के चोरी होने या फिर खो जाने के डर से सोना नहीं खरीदते हैं तो ये आपकी एक गलती हो सकती है।
दरअसल, सोने के चोरी होने या खो जाने या फिर प्राकृतिक आपदा के चलते गोल्ड का नुकसान होने पर आपको पूरे पैसे मिल सकते हैं। बस इसके लिए जरूरी है कि आप सोने को खरीदते समय एक बात का खास ध्यान रखें। वहीं, अगर आपके पास पहले से सोना खरीदा हुआ है और उसे सुरक्षित रखना चाहते हैं तो इसके लिए भी गोल्ड की टिप्स आपके काम आ सकती है।
कैसे मिलेंगे पूरे पैसे वापस?
सोने को खरीदने के दौरान अगर फ्री इंश्योरेंस का फायदा उठा लें तो शायद आपका डर कम हो जाए। जी हां, सोना खरीदने के दौरान मुफ्त में सोने का बीमा भी होता है। इसे करवाने पर गोल्ड चाहे चोरी हो जाए, आग में जल जाए, पानी में बह जाए या फिर कहीं गिर भी जाए आपको बीमा कंपनी की ओर से सोने का पूरा मूल्य दिया जाता है। ऐसे में आपको Gold के चोरी या खो जाने पर भी सोने के पूरे पैसे वापस मिल सकते हैं।