Business Idea : मानसून में ये बिजनेस कर देगा मालामाल, बस 5,000 रूपयें लगाकर करें शुरू
Trending Khabar tv (ब्यूरो) : हम बात कर रहे हैं छाता और रेनकोट के बिजनेस के बारे में। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको बड़े निवेश की जरूरत नहीं है। आप इस बिजनेस को केवल 5000 रूपये में शुरू कर सकते हैं। बारिश के दिनों में इन सामानो की मांग बहुत बढ़ जाती है, जिससे मुनाफा भी ज्यादा होता है।आप इस प्रोडक्ट को बेचकर इस मौसम में मोटी कमाई कर सकते हैं। आइए विस्तार(waterproof bag and rubber shoes) से जानते हैं इस बिजनेस के बारे में।
बस आएगी इतनी लागत
अगर आप यह बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो यह आप पर निर्भर करता है कि इस बिजनेस को कितने बड़े स्तर पर शुरू करना चाहते हैं। रेनकोट, छाता, वाटरप्रूफ बैग, रबड़ शूज की डिमांड बारिश के सीजन में सबसे ज्यादा रहती है। (Money Making Tips)ये सामान आप सीधे मैन्युफैक्चर्स से भी खरीद सकते हैं। इन दिनों बाजार में कई तरह के छाते मिल जाते हैं। बेहतर क्वालिटी वाले अलग-अलग प्राइस रेंज में बिकते हैं। आपको इसके बारे में बेहतर रिसर्च करने की जरूरत है।
होगी बंपर कमाई
आपको बता दें कि छाता और रेनकोट जैसे सामान घर पर भी बनाए जा (Small Dinance Bussiness)सकते हैं। अगर आप सिलाई का शौक रखते है तो थोक बाजार से सामान खरीदकर घर पर भी इन्हें तैयार किया जा सकता है। तैयार सामान को लोकल मार्केट में बेचने पर 20-25 प्रतिशत मुनाफा आसानी से कमाया जा सकता है। देखा जाएं तो इस बिजनेस में आसानी से 15,000 रुपये से लेकर 35,000 रुपये महीना तक कमाई की जा सकती है।