PNB Bank news : बैंक के करोड़ों ग्राहकों के लिए आई बड़ी खबर,इन लोगों का बंद हो जायेगा खाता
अगर आप भी PNB बैंक ग्राहक है तो आपके लिए आज बड़ी खबर आई है | बैंक ने अपने करोड़ों ग्राहकों को बताया है की इन ग्राहकों का खाता जल्दी ही बंद कर दिया जायेगा | अब ये ग्राहक अपने खाते को इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे | क्या है इसका कारण, आइये जानते है
TrendingKhabar TV, Delhi : अगर आपका खाता Punjab national bank में है तो आज आपके लिए बड़ी खबर आई है | बैंक ने बताया है की जल्दी ही करोड़ों ग्रहकों का खाता बंद कर दिया जायेगा | बैंक ने सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिये ये बताया है की जो ग्राहक पिछले 2 साल से खाते में किसी भी तरह का कोई भी लेन देन नहीं कर रहे हैं तो उनका खाता जल्दी ही बंद कर दिया जायेगा | अगर आप भी अपने खाते को बंद हने से बचना चाहते हैं तो आप अभी अपने खाते में लेनदेन शुरू कर दीजिये |
UPS, OPS या फिर NPS , रिटायरमेंट पर किस स्कीम में मिलेगा ज्यादा पैसा, जानिए
हालाँकि ऐसा पहली बार नहीं हो रहा की बैंक अपने ग्राहकों के खातों क बंद कर रह अहइ, इससे पहले भी बन ऐसे खातों को बंद कर चूका है जो काफी समय से एक्टिव नहीं है | इससे पहले भी बैंक ने ग्राहकों को 1 मई 2024, 16 मई 2024, 24 मई 2024, 1 जून 2024 और 30 जून 2024 को भी खाते बंद करने के लिए जगह कर चुका है | अगर आप अपने खाते को बंद होने से बचना चाहते हैं तो आपको बैंक जाकर KYC करवानी पड़ेगी |
इन लोगों को मिलेगी छूट
बैंक ने बताया है की जिन खातों से डीमैट अकाउंट जुड़ा हुआ है, और जो बैंक ग्राहक 25 साल से कम उम्र के हैं, या जो स्टूडेंट है , उन्हें इससे छूट दी जाएगी यानी उनका खाता बंद नहीं होगा |
UPS, OPS या फिर NPS , रिटायरमेंट पर किस स्कीम में मिलेगा ज्यादा पैसा, जानिए