खुशखबरी, Royal Enfield की ये जबरदस्त बाइक हुई टैक्स फ्री, अब होगी तगड़ी बचत
Trending Khabar tv (ब्यूरो)। बस कुछ ही दिनों में देशभर में फेस्टिव सीजन की शुरुआत होने जा रही है। इसी के साथ मार्किट में काफी दमदार ऑफर्स और डिस्काउंट डील्स भी शुरू हो गयी है। आपको बता दें, इस बात को ध्यान में रखते हुए अब रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield Bikes) ने भी अपनी मोस्ट पॉपुलर बाइक हंटर 350 को टैक्स फ्री कर दिया है। इस बाइक को कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट यानी CSD से भी खरीदे जा सकते हैं। आपको बता दें कि देश की सेवा करने वाले जवानों को 28% की जगह केवल 14% ही टैक्स देना पड़ता है। रॉयल एनफील्ड हंटर (Royal Enfield Hunter price) 350 भीअब CSD पर उपलब्ध है और इसका सीधा फायदा ग्राहकों को होगा।
अब होगी जबरदस्त बचत
Hunter 350 के फैक्ट्री ब्लैक एंड सिल्वर की सिविल एक्स शोरूम कीमत 1,49,49 रुपये है जबकि इसकी CSD एक्स शोरूम कीमत 1,30,756 रुपये है। ऐसे में इस बाइक को खरीदने पर करीब 20,144 रुपये तक बचाए जा सकते हैं। इसके अलावा रॉयल एनफील्ड हंटर (Royal Enfield Hunter features) 350 डैपर व्हाइट, ऐश ग्रे बाइक की सिविल एक्स शोरूम कीमत 1,69,656 रुपये है,जबकि सीएसडी एक्स शोरूम कीमत 1,47,86 रुपये है।
रॉयल एनफील्ड के मॉडल हंटर 350 का इंडेक्स नंबर SKU-64003 है, जिसकी सिविल एक्स शोरूम 1,74, 655 रुपये है और इसकी सीएसडी एक्स शोरूम 1,49,257 रुपये है। आइये जानते हैं Hunter 350 के फीचर्स के बारे में…
मिलेगा शानदार इंजन और फीचर्स
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 के इंजन की बात करे तो इस बाइक में 349cc, सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक एयर-ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है जोकि फ्यूल इंजेक्शन तकनीक के साथ आता है। यह एक दमदार इंजन (best mileage bikes) है जोकि हर मौसम में बेहतर प्रदर्शन करता है। ये इंजन 20.2 bhp की पावर और 27Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक की टॉप स्पीड 114kmph है । यही इंजन कंपनी मेटियर 350 और क्लासिक 350 में भी इस्तेमाल करती है।
17 इंच के धांसू टायर्स
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 में 17 इंच के टायर्स दिए हैं। इस बाइक में 13-लीटर का फ्यूल टैंक दिया है जो कॉम्पैक्ट डिजाइन में है। इसका व्हीलबेस 1370mm है। बेहतर ब्रेकिंग के लिए बाइक के फ्रंट में 300mm डिस्क और रियर में 240mm डिस्क (Royal Enfield Hunter bike review) के साथ डुअल-चैनल ABS सिस्टम मिलता है। खराब रास्तों के लिए इसके फ्रंट में 41mm टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में 6-स्टेप प्रीलोड एडजस्टेबल ट्विन इमल्शन शॉक एब्जॉर्बर मिलता है। Hunter 350 के शानदार बाइक है जो अपने स्टाइल से ग्राहकों को लुभा रही है।
ये भी पढ़ें- Train टिकट बुक करते समय अपना ले ये ट्रिक, स्लीपर टिकट से भी कर सकते हैं AC कोच में सफर
इस बाइक से टक्कर का मुकाबला
Hunter 350 का सीधा मुकाबला TVS Ronin से होगा। इस बाइक में 225.9cc का इंजन जो 15.01 kw की पावर और 19.93 NM का टॉर्क देता है बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है और इसकी टॉप स्पीड 120kmph है। सेफ्टी के लिए बाइक में डुअल चैनल ABS (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) की खूबी (october 2024 bike discount deals) मिलती है। बाइक में 17 इंच के टायर्स दिए गये हैं। बाइक का वजन केवल 160 किलोग्राम है। Ronin की एक्स-शोरूम कीमत 1.35 लाख रुपये से शुरू होती है। डेली यूज़ के लिए यह एक अच्छी बाइक है।