फ्लिपकार्ट पर इतनी सस्ती मिल रही है Jawa और Yezdi कम्पनी की बाइक, चेक करें रेट
इन दिनों flipkart पर भारी सेल चल रही है और इस सेल में आपको बहुत कम रेट में सभी चीजें मिल रह है, इस सेल में आप बाइक भी खरीद सकते हैं | सेल में आपको Jawa और Yezdi की इन बाइक पर बहुत तगड़ी डील मिल रही है और हज़ारों का डिस्काउंट मिल रहा है | आइये जानते हैं इसके बारे में
Trending Khabr Tv, Delhi : त्योहारी सीजन की शुरुआत बस होने ही वाली है पर इससे पहले ही ऑनलाइन वेबसाइट्स पर सेल अभी से शुरू हो गयी है | Flipkart पर भी फेस्टिवल सेल शुरू हो गयी है और इस सेल में आपको प्रोडक्ट्स के ऊपर बहुत तगड़ा डिस्काउंट भी मिल रहा है | अगर आप इस त्योहारों में कोई बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपको बता दें की अब आपको बाइक खरीदने के लिए शोरूम जाने की जरूरत नहीं है, आप ऑनलाइन फ्लिपकार्ट से ही Jawa या Yezdi की बाइक खरीद सकते है, यहां पर आपको इन बाइक्स पर 22000 से ज्यादा तक का डिस्काउंट मिल रहा है |
ये बाइक बनी युवाओं की पहली पसंद, TVS ,Honda और Yahama की बाइक्स हुई फेल
ये है बाइक्स
आपको बता दें कि भारतीय बाजार में जावा ब्रैंड के कुल 4 मोटरसाइकल बिकते हैं और इनमें जावा 42 (Jawa 42), जावा 42 एफजे (Jawa 42 FJ), जावा पेराक (Jawa Perak) और जावा 350 (Jawa 350) जैसे मॉडल हैं। वहीं, येजदी ब्रैंड के 3 मोटरसाइकल हैं, जिनमें येजदी स्क्रैम्बलर, येजदी रोडस्टर और येजदी एडवेंचर जैसी गाड़ियां हैं।
मिल रहा इतना डिस्काउंट
हम आपको बता दे की आप Flipkart की इस सेल में 22000 तक का डिस्काउंट ले सकते हैं | इसके इलावा आप फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके 10000 रूपए का एक्स्ट्रा कैशबैक ले सकते हैं | अगर आपके पास HDFC bank Credit Card है तो आपको 8000 रूपए तक का डिस्काउंट मिल सकता है |
इसके इलावा हम आपको बता दें की साउथ, सेंट्रल और वेस्ट इंडिया के इलाकों में 19,000 रुपये तक के फायदे मिलेंगे। इन बाइक्स पर 4 साल या 50 हजार किलोमीटर की वॉरंटी, 4 साल कर लेबर-फ्री पीरियॉडिक सर्विस, एक्सचेंज बोनस के रूप में 10 हजार रुपये तक का लाभ मिलेगा। वहीं ईस्ट इंडिया के इलाकों में 14,000 रुपये तक के फायदे मिलेंगे, जिनमें 1500 रुपये का फ्री आरएसए, 2500 रुपये मूल्य की ऐक्सेसरीज, 10 हजार रुपये के एक्सचेंज बोनस मिलेंगे। उत्तरी भारत में ग्राहकों को 10 हजार रुपये एक्सचेंज बोनस के रूप में फायदा मिल जाएगा।
ये बाइक बनी युवाओं की पहली पसंद, TVS ,Honda और Yahama की बाइक्स हुई फेल